Tata Nexon CNG: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Nexon CNG रेड डार्क शोकेस की थी। अब Tata Nexon CNG डार्क रेड भारतीय बाजार में किफायती दाम के साथ लॉन्च की गई है।
बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के चलते हर कोई पेट्रोल कार नही खरीद पाते है ऐसे में Tata Nexon CNG खरीदी जा सकती है। Tata Nexon कार सीएनजी कीट के साथ पेश की गई है जो ग्राहकों को 17 किलोमीटर की माइलेज देगी।
Tata Nexon CNG Features
Tata Nexon CNG को टाटा मोटर्स ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारा है। यदि बात की जाए कुछ टॉप फीचर्स की तो इसके हाई-स्पेक फियरलेस+ PS वैरिएंट में डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट पैकेज, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और टिलेटेड फ्रंट सीट आदि सुविधाजनक फीचर्स दिए गए है।
Tata Nexon CNG Engine and Mileage
Tata Nexon CNG में कंपनी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। जो 98.5 bhp पॉवर और 170 nm का टार्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 6 स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने टाटा नेक्सन सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का यूज किया है।
इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर और 321 लीटर का बूट स्पेस है। बात की जाए माइलेज की तो टाटा कंपनी का दावा है की हाइवे पर Tata Nexon CNG 17.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा। हालांकि शहर में Tata Nexon CNG का रियल माइलेज 11.65 किमी/किग्रा के करीब का रहेगा।
Tata Nexon CNG price
Tata Nexon CNG अलग-अलग वेरिएंट के साथ उतारी गई है। इसकी प्राइस वेरिएंट के हिसाब अलग-अलग रहेगी।
Tata Nexon CNG रेड डार्क क्रिएटिव+S की प्राइस 12.70 लाख रूपये जबकि Tata Nexon CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की प्राइस 13.70 लाख रूपये रखी गई है।
इसका टॉप मॉडल Tata Nexon CNG रेड डार्क फियरलेस+PS का प्राइस भी 13.70 लाख रूपये रखा गया है। ऑन रोड आते आते Tata Nexon CNG की प्राइस में थोड़ी बढ़ोतरी होगी यह एक्स शोरूम प्राइस बताई गई है। Tata Nexon सीएनजी वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर विजिट करें।