Yamaha Ray ZR Discounts: स्कूटर पर कंपनी दे रही है 10 साल की फ्री वारंटी और ₹10,010 तक का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं ऑफर

By
On:
Follow Us

Yamaha Ray ZR Discounts: यामाहा ने अपने 70वें फाउंडेशन डे के मौके पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। Yamaha Ray ZR Discounts के तहत कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर Ray ZR 125 Fi Hybrid पर 10,010 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैलिड रहेगा।

Yamaha Ray ZR Discounts के तहत क्या मिल रहा है फायदा

इस स्कूटर पर कंपनी ने एक्स-शोरूम प्राइस पर सीधा 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इस ऑफर के बाद दिल्ली में इसका 

ऑन-रोड प्राइस घटकर करीब 93,065 रुपये रह जाता है। इसके अलावा Ray ZR 125 Fi Hybrid खरीदने पर Yamaha 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी बिल्कुल फ्री दे रही है, जिससे कुल फायदा 10,010 रुपये तक पहुंच जाता है।

इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

डिस्काउंट के बावजूद Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid में कोई मैकेनिकल या डिजाइन चेंज नहीं किया गया है। यह स्कूटर पहले की तरह 125cc एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 6,500rpm पर 8.2bhp पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन मिलता है जो इसे स्मूथ राइड देता है।

कौन-कौन से वेरिएंट हैं उपलब्ध

Yamaha Ray ZR Discounts के साथ यह स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,340 रुपये है, वहीं डिस्क वेरिएंट 86,430 रुपये का आता है। 

अगर आप टॉप-स्पेक Street Rally वर्जन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 92,970 रुपये चुकाने होंगे। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।

कब तक वैलिड है ऑफर

Yamaha का यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैलिड रहेगा। हालांकि, डिस्काउंट और बेनिफिट्स राज्य के हिसाब से अलग हो सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस चार्ज अलग-अलग होते हैं।

See also  Upcoming Hyundai SUV: SUV प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! हुंडई की 6 धांसू गाड़ियां जल्द होंगी लॉन्च, सबके नाम जानिए

तो अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Yamaha Ray ZR Discounts आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment