Wind Turbine: घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा बिजली बिल में बचत हो जाती है। इसके अलावा पर्यावरण के लिए भी सोलर पैनल काफी अच्छा है। सोलर पैनल एक बार छत पर लगाने के बाद बार-बार निवेश करने की भी जरूरत नही पडती है यह भी एक बड़ा फायदा है।
लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी ने नये रास्ते खोले हैं वैसी ही ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी कुछ नए ऑप्शन मार्केट में आ रहे है। इन दिनों Tulip टरबाइन खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है की Tulip टरबाइन प्रोडक्ट सोलर पैनल के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर है।
यदि आप भी Tulip टरबाइन के बारे में नही जानते है तो आइये इस बारे में विस्तार से जानकारी देते है।
क्या है Tulip टरबाइन
Tulip टरबाइन फ्रांसीसी कंपनी New World Wind द्वारा डिज़ाइन किया गया एक लेटेस्ट एंड हाई विंड एनर्जी जनरेटर है। इसे खासतौर पर शहरी क्षेत्रों और सीमित स्पेस में बिजली उत्पादन के लिए तैयार किया गया है।
जहाँ सोलर पैनल को दिनभर धूप की जरूरत होती है और छत पर काफी जगह घेर लेते हैं वहीं Tulip टरबाइन हवा की मौजूदगी में दिन-रात काम करता है। यह आज के ज़माने की मोडर्न टेक्नोलोजी है जो इन दिनों सोलर पैनल को टक्कर दे रही है।
कम खर्चे में ज्यादा बिजली
इस नई ऊर्जा तकनीक की खासियत यह है कि एक 1 kW क्षमता वाला Tulip टरबाइन रोजाना लगभग 5-7 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है जो एक मध्यम परिवार के बिजली खर्च का 40-60% पूरा कर सकता है।
यदि आप तीन-चार ऐसे उपकरण लगाएंगे तो आपका पूरा घर पूरी तरह से ग्रिड-फ्री भी हो सकता है। इसका मतलब है कि Tulip टरबाइन सोलर पैनल की तुलना में कहीं अधिक अच्छा और किफायती है।
Tulip टरबाइन की एक और विशेष बात इसकी स्मार्ट डिज़ाइन को माना जाता है। इसका डिजाइन एक फुल की तरह दिया गया है। इसे लगाने के बाद ऐसा लगता है मानो आपने अपनी छत पर फुल लगा रखे है। कंपनी ने सोच समझ के ही इस प्रकार की डिजाइन दी है।
इसके अलावा इस उपकरण को मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट कर के रियल-टाइम में बिजली उत्पादन की निगरानी भी की जा सकती है। इंस्टॉलेशन में भी यह लगभग 2-3 घंटे में हो जाता है जिससे आपको किसी बड़े सेटअप की झंझट नहीं झेलनी पड़ती।
Tulip टरबाइन की कीमत
कीमत की बात करें तो एक 1 kW वाला Tulip टरबाइन लगभग 80,000 रूपये से शुरू होता है जबकि प्रीमियम मॉडल जिसमें बैटरी स्टोरेज और अतिरिक्त स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं वह 1.5 लाख रूपये तक जा सकता है।
आजकल कई कंपनियां और स्टार्टअप्स IndiaMart जैसी ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर यह डिवाइस उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे इसे खरीदना और लगाना और भी आसान हो गया है।
Tulip टरबाइन आपके लिए है बेस्ट
अगर आप अपने घर को सस्टेनेबल एनर्जी से चलाना चाहते है और सोलर पैनल के विकल्प में कोई और ऑप्शन सर्च कर रहे है तो Tulip टरबाइन आपके लिए बेस्ट माना जा सकता है। सोलर पैनल के मुकाबले यह काफी सस्ता है इसलिए भी काफी लोगो का पसंदीदा बन रहा है।