WhatsApp Multi Device Login: आजकल WhatsApp हमारे रोजमर्रा के कामों में इतना अहम हो चुका है कि हम इसके बिना रह ही नहीं सकते। चाहे दोस्तों से बात करनी हो या ऑफिस के जरूरी काम करने हों WhatsApp हमेशा हमारे साथ रहता है। कभी-कभी हमें अपने WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग मोबाइल पर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।
पहले ऐसा करने के लिए पहले वाले फोन से लॉगआउट करना पड़ता था जिससे दूसरे फोन पर WhatsApp चालू हो जाता था। लेकिन अब ये झंझट खत्म हो गया है अब आपको अलग से लॉगआउट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप चाहते हैं कि आपका एक WhatsApp अकाउंट दो स्मार्टफोन्स पर एक साथ काम करे तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है आप आसान तरीके से इस दमदार फीचर्स को यूज कर सकते है। यह कैसे होगा आइये जान लेते है।
पहला तरीका मल्टी-डिवाइस फीचर का उपयोग करें
WhatsApp ने आधिकारिक रूप से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट उपलब्ध कराया है जिससे आप अपने अकाउंट को चार अन्य डिवाइसेज पर भी चला सकते हैं जिसमें एक और स्मार्टफोन भी शामिल है। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp इंस्टॉल करें: सबसे पहले अपने दूसरे फोन में Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ‘Link to Existing Account’ ऑप्शन चुनें: WhatsApp ओपन करें लेकिन इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने की जगह ‘Link to Existing Account’ (पहले से मौजूद अकाउंट से लिंक करें) विकल्प को सेलेक्ट करें। अब आपकी स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा।
स्टेप 3: QR कोड को स्कैन करें: अब अपने प्राइमरी फोन में WhatsApp खोलें और Settings > Linked Devices पर जाएं।
फिर ‘Link a Device’ पर टैप करें और दूसरे फोन की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
स्टेप 4: WhatsApp दोनों फोन पर एक्सेस करें: QR कोड स्कैन होते ही आपका WhatsApp अकाउंट दोनों स्मार्टफोन्स में काम करने लगेगा। आप अपनी सभी चैट्स और मैसेजेस को दोनों डिवाइसेज में सिंक होते हुए देख पाएंगे।
दूसरा तरीका WhatsApp Web के जरिए एक्सेस करें
अगर आपके फोन में मल्टी-डिवाइस फीचर उपलब्ध नहीं है तो आप WhatsApp Web का उपयोग कर सकते हैं। आप कुछ इस तरीके से WhatsApp Web का यूज करके WhatsApp को मल्टीपल यूज में ला सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने दूसरे स्मार्टफोन में कोई भी ब्राउज़र खोलें और web.whatsapp.com पर जाएं।
स्टेप 2: अब ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाना है और ‘Desktop Mode’ इनेबल करना है।
स्टेप 3: अब अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp खोलें और Settings > Linked Devices में जाएं।
स्टेप 4: ‘Link a Device’ पर क्लिक करें और अपने दूसरे फोन की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
नोट: यह तरीका काम तो करता है लेकिन कभी-कभी पेज को रिफ्रेश करने की जरूरत पड़ सकती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
WhatsApp पर कॉल्स और स्टेटस अपडेट्स अभी भी आपके मुख्य फोन से ही होते हैं इसलिए इसे अपने सबसे भरोसेमंद डिवाइस पर रखना बेहतर है। अगर आप अपने प्राइमरी डिवाइस से लॉगआउट कर देते हैं तो आपका दूसरा फोन भी तुरंत डिस्कनेक्ट हो जाएगा जिससे कनेक्टिविटी में रुकावट आ सकती है।
लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि चाहे आप एक ही अकाउंट को कई डिवाइस पर चला रहे हों आपकी सभी चैट्स हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं।
WhatsApp Multi Device Login Important Link
WhatsApp Web के जरिए एक्सेस करने के लिए यहां क्लिक करें