Golf GTI: भारत में लॉन्च हुई Volkswagen कंपनी की हाईटेक फीचर्स वाली लग्जरी कार, जाने कीमत और दमदार इंजन 

By
On:
Follow Us

Golf GTI: Volkswagen India ने आखिरकार अपनी प्रतिष्ठित परफॉर्मेंस हैचबैक Golf GTI को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च हुई यह कार सीधे तौर पर Mini Cooper S को टक्कर देती है। 

CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए भारत लाई गई Golf GTI, VW की भारत में अब तक की सबसे महंगी पेशकश है।

Polo GTI के बाद दूसरी GTI पेशकश

भारत में यह दूसरी GTI मॉडल है, इससे पहले Polo GTI को पेश किया गया था जिसे अब बंद कर दिया गया है। Golf GTI को भारत में पहली बार लॉन्च किया गया है और यह दुनियाभर में VW की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। अब तक 3.7 करोड़ से अधिक यूनिट्स ग्लोबली बिक चुकी हैं। भारत में पेश किया गया वर्जन Mk 8.5 कहलाता है।

डिजाइन और फीचर्स में दिखी क्लास और टेक्नोलॉजी का मेल

Golf GTI के एक्सटीरियर में शानदार स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, ड्यूल एग्जॉस्ट, रेड ब्रेक कैलिपर्स और इल्यूमिनेटेड VW लोगो जैसे आकर्षक एलिमेंट्स शामिल हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2-इंच का डिजिटल कॉकपिट, रेड GTI स्टिचिंग, पैडल शिफ्टर्स, ट्रिपल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स, 7 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

शानदार परफॉर्मेंस 0 से 100 किमी/घंटा मात्र 5.9 सेकंड में

Golf GTI में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ स्मार्ट लॉकिंग फ्रंट डिफरेंशियल भी दिया गया है। 

See also  Hero Xpulse 210: पहाड़ों को भी चीरते हुए चढ़ जाती है हीरो की नयी 210cc एक्सपल्स बाइक, हैवी इंजन के साथ स्टाइलिश लुक में हुई लॉन्च

यह हॉट हैचबैक केवल 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड है।

चार कलर ऑप्शन, पहली बैच की 150 यूनिट्स बिकीं

Golf GTI को चार रंगों Kings Red Metallic, Oryx White Pearl, Moonstone Grey और Grenadilla Black Metallic में लॉन्च किया गया है। 

पहली बैच में आई 150 यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं, जबकि अगली बैच की 100 यूनिट्स की घोषणा डिमांड के अनुसार की जाएगी।

Volkswagen India का बयान

लॉन्च के मौके पर Volkswagen India के ब्रांड डायरेक्टर नितिन कोहली ने कहा, “Golf GTI को भारत लाना सिर्फ एक प्रोडक्ट लॉन्च नहीं, बल्कि VW की विरासत को आगे बढ़ाने जैसा है। 

भारतीय ग्राहक अब परफॉर्मेंस के साथ-साथ डिजाइन, तकनीक और हेरिटेज की भी कद्र करते हैं, और GTI उन सभी को एक पैकेज में पेश करती है।”

निष्कर्ष

Volkswagen की यह नई पेशकश उन भारतीय ग्राहकों के लिए है जो स्पोर्टी लुक्स, शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम टेक्नोलॉजी को एक साथ पाना चाहते हैं। Golf GTI न केवल VW की विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय ऑटो बाजार में परफॉर्मेंस सेगमेंट को भी एक नई दिशा देने जा रही है।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment