Vivo X200s: विवो ने लॉन्च किया अपने सबसे दमदार फ़ोन का टीजर, इसके फीचर जानकर अन्य कंपनीयों के पसीने छुट जायेंगे

By
Last updated:
Follow Us


Vivo X200s: Vivo जल्द ही चीन में अपनी नई टेक्नोलॉजी से भरपूर डिवाइसेज लॉन्च करने वाला है। कंपनी Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन्स के साथ Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE टैबलेट्स और Vivo Watch 5 भी लॉन्च करेगी। Vivo ने अपने इन नए प्रोडक्ट्स का टीजर जारी कर दिया है। ये सभी डिवाइसेज अभी प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं।

Vivo X200s के फीचर्स और डिजाइन

Vivo X200s को दो शानदार कलर ऑप्शन्स – लैवेंडर और मिंट ब्लू में पेश किया जाएगा। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें सेंट्रल-सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें Zeiss सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा, बैक पैनल के टॉप राइट कॉर्नर पर वर्टिकल पिल-शेप्ड LED यूनिट दी गई है।

डिस्प्ले और Dynamic Island जैसा फीचर

Vivo X200s का डिस्प्ले फ्लैट डिजाइन में आएगा, जिसमें बहुत पतले और एकसमान बेजल्स होंगे। इसके फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच स्लॉट दिया गया है।

सबसे खास बात यह है कि इस फोन में Dynamic Island जैसा फीचर होगा, जो नोटिफिकेशन्स और अलर्ट्स को इंटरैक्टिव तरीके से दिखाने में मदद करेगा। फोन के लेफ्ट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन स्थित हैं।

Vivo X200 Ultra के साथ लॉन्च होगा Vivo X200s

Vivo X200s को कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस स्मार्टफोन को Vivo X200 Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में सामने आए Vivo X200 Ultra के टीजर में एक ‘डेडिकेटेड’ कैमरा बटन दिखाया गया है। साथ ही, इस फोन में Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट्स भी होंगे।

See also  Realme P3 Pro: 6000mAh की बैटरी और 80W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 18 फरवरी तक लॉन्च होगा रियलमी का P3 प्रो स्मार्टफोन

संभावित स्पेसिफिकेशंस

कुछ लीक्स के अनुसार, Vivo X200s में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन 6.67-इंच की 1.5K LTPS डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी शामिल रहेगा।

Vivo Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 का भी होगा लॉन्च

Vivo की एक अन्य Weibo पोस्ट में Vivo Pad 5 Pro को लेकर भी जानकारी दी गई है। इस टैबलेट को ब्लू, ग्रीन, ग्रे और पिंक शेड्स में देखा गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। वहीं, Vivo Pad SE को ब्लू, लाइट ग्रे और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन्स में दिखाया गया है। इसके बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट होगी।

Vivo Watch 5 भी इस लॉन्च इवेंट में पेश की जाएगी। यह स्मार्टवॉच ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी, जिसमें सर्कुलर डायल, एक क्राउन और एक बटन दिया गया है।

निष्कर्ष

Vivo X200s के साथ अन्य नए डिवाइसेज अप्रैल में लॉन्च होने वाले हैं। यह स्मार्टफोन अपने आकर्षक डिजाइन, उन्नत कैमरा फीचर्स और दमदार चिपसेट के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार है। Vivo के फैन्स को जल्द ही इन प्रोडक्ट्स की सटीक लॉन्च डेट और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स जानने का मौका मिलेगा।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment