Upcoming Cars and SUVs from JSW MG: भारत की राजधानी दिल्ली में पांच दिन का मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Mobility Global Expo) आयोजन हुआ। इसमें ऑटो इंडस्ट्री की काफी सारी कपनियों ने हिस्सा लेकर अपनी कार शोकेस की जिसमे JSW MG का जलवा देखने मिला।
JSW MG की SUV ने अपने यूनिक डिजाइन और ख़ास टेक्नोलोजी से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया। मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी कार शोकेस की जिसमे पता चला की यह ब्रिटिश कंपनी इसी साल 2025 में अपनी तीन धमाकेदार SUV लॉन्च करने वाली है।

JSW MG का मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखा जलवा
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने JSW MG ने मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में घोषणा की वह भारत में तीन अपनी न्यू SUV उतारेगी। इससे MG कार के चाहने वाले उत्सुक है की कंपनी कौनसी कार भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। तो आइये इस बारे में जान लेते है।
JSW MG 2025 में तीन कार करेगी लॉन्च
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी JSW MG भारत में तीन धांसू कार JSW MG Cyberster EV, JSW MG M9 और JSW MG Majestor लॉन्च करने वाली है। यह तीनो कार फीचर्स से भरपूर होगी जिसमे आधुनिक टेक्नोलोजी देखने मिलेगी।
कंपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में JSW MG Cyberster कार जबकि लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में JSW MG M9 कार भारत में पेश करनी वाली है।
अप्रैल 2025 में पहली कार होगी लॉन्च
वैसे तो कंपनी इसी साल तीन कार भारत में उतारने वाली है। जिसमे से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में JSW MG Cyberster कार सबसे पहले लॉन्च की जाएगी। यह कार अप्रैल महीन में लॉन्च होगी। इसके बाद बारी बारी से कंपनी अपनी अन्य कार लॉन्च करेगी।
JSW MG Majesto SUV जून या जुलाई महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है। इन सभी SUV को कंपनी ने दिल्ली में आयोजित मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Mobility Global Expo) में शोकेस किया था।
क्या होगी कीमत
कंपनी इस साल तीन कार भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन कार की कीमत का खुलासा नही किया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ JSW MG कार की कीमत 40 लाख से 80 लाख रूपये के करीब हो सकती है।