Ultraviolette Tesseract EV: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सिर्फ एक माइलेज वाली सवारी नहीं रह गए हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में भी अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में Ultraviolette Tesseract EV ने जबरदस्त एंट्री मारी है। मार्च 2025 में लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बवाल मचा दिया। लॉन्च के महज कुछ हफ्तों में इसकी बुकिंग 70,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है।
शानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ Tesseract
Ultraviolette Tesseract EV को एक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम स्कूटर के तौर पर देखा जा रहा है। यह स्कूटर न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसमें इतने एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं कि यह सेगमेंट में गेमचेंजर बन सकता है।
कंपनी ने शुरुआत में इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये रखी थी लेकिन जबरदस्त डिमांड के चलते अब इसकी कीमत एंट्री-लेवल वर्जन के लिए 1.45 लाख रुपये हो गई है।
ये कीमत 3.5kWh बैटरी वाले मॉडल की है। वहीं, 5kWh और 6kWh बैटरी वाले हाई-स्पेक वैरिएंट्स की डिटेल्स कंपनी साल के अंत तक जारी करेगी।
फीचर्स की बात करें तो यह किसी बाइक से कम नहीं
Tesseract को खास बनाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्मार्ट डैशकैम, फ्रंट-रियर रडार, ब्लाइंड स्पॉट मिरर, हिल होल्ड असिस्ट, डुअल चैनल ABS, 2-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और 4-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हालांकि ये सभी फीचर्स सभी वैरिएंट्स में नहीं होंगे लेकिन टॉप वैरिएंट्स को देखते ही लोग इसे बुक करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
Tesseract EV की परफॉर्मेंस भी शानदार बताई जा रही है
Ultraviolette की वेबसाइट के मुताबिक Tesseract की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जो कि इसके हाई-स्पेक वर्जन की हो सकती है।
एंट्री लेवल वैरिएंट की रेंज और स्पीड थोड़ी कम हो सकती है लेकिन यह अब तक के अन्य स्कूटरों से कहीं आगे साबित होता है। खासकर युवाओं के लिए यह स्कूटर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है क्योंकि इसमें स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का तगड़ा कॉम्बिनेशन दिया गया है।
डिलीवरी में थोड़ा इंतजार, लेकिन उम्मीदें बड़ी
Ultraviolette Tesseract EV की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले साल 2025 के आखिर तक इसके सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। यानी अगर आपने अभी बुकिंग की है तो आपके पास पूरी जानकारी समय रहते आ जाएगी।
क्या Tesseract वाकई गेमचेंजर साबित होगा
70,000 बुकिंग के आंकड़े ने इस स्कूटर को पहले ही सुर्खियों में ला दिया है। Ultraviolette Tesseract EV भारतीय बाजार में Ola S1 Pro, Ather 450X और TVS iQube जैसे नामों को सीधी चुनौती दे सकता है।
भारत के युवा अब टेक्नोलॉजी, रफ्तार और स्टाइल को भी उतना ही महत्व देने लगे हैं जितना माइलेज को देते थे। ऐसे में Tesseract EV सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि एक क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।
अगर आपने अब तक बुक नहीं किया तो हो सकता है अगली बुकिंग विंडो तक इंतजार करना पड़े, क्योंकि जिस रफ्तार से Tesseract की डिमांड बढ़ रही है, वह भविष्य में EV सेगमेंट को नया ट्रेंड देने वाला है।