Ultraviolette F77 Super Street: भारतीय बाजार में Ultraviolette (अल्ट्रावायलट) ने अपनी F77 SuperStreet बाइक लॉन्च की है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। कंपनी का दावा है की F77 SuperStreet सिंगल चार्ज में 323 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
कंपनी ने इस बाइक को यूनिक और स्पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया है। F77 SuperStreet में मीलने वाले फीचर्स काफी एडवांस और आधुनिक है। आइये Ultraviolette F77 SuperStreet में मिलने वाले फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है।
Ultraviolette F77 SuperStreet Features
Ultraviolette F77 SuperStreet में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने Ultraviolette F77 SuperStreet को तीन राइडिंग मोड्स Glide, Combat, और Ballistic के साथ पेश किया है। राइडर्स अपनी सुविधा के मुताबिक राइडिंग मोड़ का चुनाव करके बाइक चला सकते है।
इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो रिजेनेरेटीव ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, कनेक्टिविटी सिस्टम में ब्लूटूथ, वाई-फाई, स्मार्टफोन के माध्यम से कॉल और मैसेज अलर्ट्स जैस एडवांस फीचर्स दिए गए है।
सिक्योरिटी के मामले में भी F77 SuperStreet बेस्ट है। सिक्योरिटी फीचर्स में एंटी लॉकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट मैकेनिज़्म और हैज़र्ड वॉर्निंग इंडिकेटर्स जैसे हाई क्वालिटी फीचर्स दिए है। डिस्प्ले में 5 इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया है।
Ultraviolette F77 SuperStreet Battery & Range
Ultraviolette F77 SuperStreet को कंपनी ने दो बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 7.1 kwh बैटरी वाली बाइक 211 किलोमीटर की रेंज देगी। जबकि 10.3 kwh पॉवर बैटरी वाली बाइक 323 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। Ultraviolette F77 SuperStreet का टॉप फुल स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटे का होगा।
Ultraviolette F77 SuperStreet price
Ultraviolette F77 SuperStreet की प्राइस की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2.99 लाख रूपये है। ऑन रोड आते आते इस बाइक की प्राइस में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। Ultraviolette F77 SuperStreet की बुकिंग प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी अगले महीने मार्च 2025 तक मिलना शुरू होगी।