Two Wheelers Sales Report: हीरो की ये बाइक बनी ग्राहकों की पहली पसंद, बिक्री में सबको पछाड़कर बनी देश की नंबर नंबर 1

By
On:
Follow Us

Two Wheelers Sales Report 2025: भारत में टू-व्हीलर का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। हर घर में कम से कम एक या दो बाइक या स्कूटर आसानी से देखने को मिल जाते हैं।

लोग अपनी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से अपने लिए परफेक्ट टू-व्हीलर चुनते हैं। हालांकि जब बात आती है सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की तो इस साल भी एक हीरो ने बाज़ी मार ली है।

हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

2025 की ताजा बिक्री रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने फिर से बाजार में अपनी धाक जमाई है। यह बाइक भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है और इसकी बिक्री के आंकड़े देखते ही बनते हैं। 

दूसरी कंपनियों की बाइक इसे कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं लेकिन स्प्लेंडर की लोकप्रियता का स्तर इतना ऊंचा है कि कोई भी इसे पीछे नहीं छोड़ पा रहा है।

हीरो स्प्लेंडर की बिक्री के पीछे कारण

भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर बाइक को सबसे ज्यादा प्यार मिला है इसके पीछे काफी सारी वजह है। जैसे की कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली यह बाइक मिडल क्लास के लिए बेस्ट चॉइस है। इसके अलावा कम लागत में लंबे समय तक चलने वाली यह बाइक हर किसी के बजट में फिट बैठती है।

कंपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक में फीचर्स के साथ साथदमदार पावरफुल इंजन भी ऑफर करती है। इसकी इंजन क्वालिटी और मजबूती इसे रोजमर्रा की सवारी के लिए परफेक्ट बनाती है।

हीरो स्प्लेंडर बिक्री के आंकड़े

अगर बात की जाए हीरो स्प्लेंडर की बिक्री के आंकड़े की तो एक साल में कंपनी 2,59,431 हीरो स्प्लेंडर यूनिट्स की बिक्री है। इसके बाद दुसरे नंबर पर होंडा की शाइन ने रही इस बाइक के कुल 1,68,290 यूनिट बेचे गए है। जबकि होंडा एक्टिवा स्कूटर बिक्री में तीसरे नंबर पर रहा।

See also  Best 5 Feature of Activa Electric: हौंडा एक्टिव का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च, इसके 5 ऐसे फीचर्स जो हर स्कूटर में नहीं होते

2025 टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट (जनवरी)

कंपनी/मॉडलबिक्री (यूनिट में)
Honda Activa1,66,739
TVS Jupiter1,07,847
Bajaj Pulsar1,04,081
Hero HF Deluxe62,233
Suzuki Access54,587

इन सभी में हीरो स्प्लेंडर ने सबसे ज्यादा बिक्री की और नंबर 1 बनी रही। यदि आप भी आगामी दिनों में कोई टू व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे है तो सेल्स रिपोर्ट को देखते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर का चुनाव कर सकते है। क्योंकि कोई भी टू व्हीलर तब सबसे ज्यादा बिकता है जब उसमे कोई दम हो।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment