TVS King EV Max: भारतीय सडको पर पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले रिक्शा तो आप सभी लोगो ने देखे ही होगे और उसकी सवारी भी की होगी। लेकिन अब टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बड़ा कमाल कर दिखाया है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक रिक्शा लॉन्च किया है। जिसका नाम TVS King EV Max (टीवीएस किंग ईवी मैक्स) रखा गया है। बड़ी बात तो यह है की इसकी कीमत मात्र 2.95 लाख रूपये के करीब है जो पेट्रोल और सीएनजी रिक्शा से कम प्राइस में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर होगा।
TVS King EV Max Range
TVS King EV Max की सबसे अच्छी बात यह है की काफी अच्छा रेंज देता है। कंपनी का दावा है की TVS King EV Max को फुल चार्ज होने में मात्र 3.5 घंटे का समय लगेगा। सिंगल चार्ज में TVS King EV Max 179 किलोमीटर की रेंज देगा। इसमें कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दे रही है इस वजह से ई-रिक्शा जल्द चार्ज होने वाला है।
इसमें कंपनी ने 51.2V लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी दी है। यह एक ई-रिक्शा होने के बाद भी टॉप स्पीड देने वाला है। TVS King EV Max की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
TVS King EV Max Features
TVS King EV Max में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ड्यूल-सस्पेंशन सिस्टम, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होगे। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड और वन-टच स्टार्ट, LED हेडलैंप्स और टेललाइट्स जैसे जरूरी और लेटेस्ट फीचर्स मिलेगे।
TVS King EV Max Price
TVS King EV Max की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस मात्र 2.95 लाख रूपये है। आपको बता दे की यह मॉडल फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है और जल्द ही पूरे भारत में बिक्री के लिए आएगा।