Top 5 FD schemes: शेयर बाजार में हाल ही में आई तेज गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में जिन लोगों ने अपना पैसा बाजार में लगा रखा था उन्हें अब धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि जब तक बाजार में स्थिरता नहीं आती तब तक जल्दबाजी में कोई फैसला लेना सही नहीं होगा।
वहीं जो नए निवेशक हैं वे इस समय एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं क्योंकि मौजूदा हालात को देखते हुए शेयर बाजार में पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है।
अगर आप भी अपने पैसों को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं और बाजार की अस्थिरता से बचते हुए अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें न सिर्फ आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको तय समय के बाद निश्चित ब्याज भी मिलेगा।
इस लेख में हम आपके लिए 5 ऐसी टॉप FD स्कीम लेकर आए हैं जो न केवल भरोसेमंद हैं बल्कि बेहतर ब्याज दर भी ऑफर कर रही हैं। चलिए जानते हैं उन बेहतरीन एफडी स्कीम्स के बारे में जहां निवेश करके आप अपने पैसे को सुरक्षित और फायदेमंद बना सकते हैं।
इंडियन बैंक सुप्रीम एफडी स्कीम
अगर आप इंडियन बैंक में एफडी करना चाहते हैं तो 300 दिनों की अवधि वाली सुप्रीम एफडी स्कीम (Supreme FD Scheme) भी एक अच्छा विकल्प है।
खासकर वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के निवेशकों) के लिए यह स्कीम काफी लाभदायक है क्योंकि उन्हें इस पर 8% तक की ब्याज दर मिल रही है।
SBI अमृत वृष्टि एफडी स्कीम
अगर आप 444 दिनों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो SBI की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम (SBI Amrit Vrishti FD Scheme) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।
इस योजना में 7.25% से 7.75% तक की ब्याज दर मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। अगर आप ज्यादा सुरक्षित और फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश जरूर करें।
IDBI बैंक उत्सव कॉलेबल एफडी (700 दिन)
जो निवेशक लंबी अवधि के लिए एफडी करना चाहते हैं उनके लिए IDBI बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी (Utsav Callable FD) 700 दिन की एफडी स्कीम एक अच्छा विकल्प है।
इसमें 7.20% से 7.70% तक ब्याज दर दी जा रही है। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जो बाजार जोखिम से बचते हुए अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं।
IDBI बैंक उत्सव कॉलेबल एफडी (300 दिन)
अगर आप थोड़ा कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो IDBI बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसमें 300 दिनों के निवेश पर 7.05% से 7.55% तक ब्याज मिल रहा है। निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है इसलिए जल्द ही इस योजना में अपना पैसा लगाकर बेहतर रिटर्न प्राप्त करें।
SBI अमृत कलश एफडी स्कीम
SBI की अमृत कलश एफडी स्कीम (SBI Amrut Kalash FD Scheme) भी एक शानदार विकल्प है जो 400 दिनों के निवेश के लिए उपलब्ध है।
इस स्कीम में आपको 7.10% से 7.60% तक ब्याज मिलेगा। यह स्कीम भी 31 मार्च 2025 को बंद हो रही है इसलिए समय रहते इसमें निवेश करने का फायदा उठा सकते हैं।