Tech Tips: क्या आपके फोन में वायरस है? बिना किसी एंटीवायरस ऐप को डाउनलोड किए, आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके फोन में कोई मैलवेयर या वायरस तो नहीं है। इसके लिए गूगल ने एक आसान तरीका उपलब्ध कराया है। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में।
एंड्रॉयड यूजर्स को क्यों रहना चाहिए सतर्क?
दुनियाभर में 3.6 बिलियन से ज्यादा लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक हर तरह के फोन में उपलब्ध है। लेकिन यही व्यापकता इसे साइबर हमलों और स्कैमर्स के लिए आसान लक्ष्य बना देती है। कई बार मैलवेयर और वायरस की मदद से हैकर्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं।
एंड्रॉयड की एक खासियत यह भी है कि इसमें थर्ड-पार्टी स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने या एपीके फाइल इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, यही सुविधा वायरस के लिए दरवाजा खोल सकती है। इसके उलट, iPhone में यह ऑप्शन नहीं मिलता, जिससे सुरक्षा थोड़ी ज्यादा रहती है।
गूगल प्ले प्रोटेक्ट से करें अपने फोन को स्कैन
Google इस समस्या से पूरी तरह वाकिफ है, इसलिए उसने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक इनबिल्ट सिक्योरिटी फीचर Play Protect दिया है। यह फीचर आपके फोन में इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स को स्कैन करके मैलवेयर और संदिग्ध ऐप्स के बारे में अलर्ट देता है।
फोन में वायरस की जांच ऐसे करें:
- सबसे पहले अपना फोन अनलॉक करें।
- Google Play Store खोलें।
- ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन (आपकी फोटो) पर टैप करें।
- Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Scan बटन पर टैप करें।
- गूगल प्ले-स्टोर अब आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्स को स्कैन करेगा।
महज दो मिनट के अंदर आपको रिपोर्ट मिल जाएगी कि आपके फोन में कोई संदिग्ध ऐप या वायरस तो नहीं है। अगर कोई खतरनाक ऐप मिलता है, तो उसे तुरंत डिलीट करने का विकल्प भी मिलेगा।
कैसे रखें अपने फोन को सुरक्षित?
जब भी कोई ऐप को डाउनलोड करे तो केवल Google Play Store से ही डाउनलोड करें। किसी भी अनजान लिंक या पॉप-अप विज्ञापन पर क्लिक न करे। आपके फ़ोन में जो भी प्रोटेक्टर दिया गया है उससे समय-समय पर स्कैन करते रहें। जो भी ऐप आपके किसी काम का नहीं है उसे डिलीट कर दे और फोन को अपडेटेड रखें।
अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो आपका फोन काफी हद तक वायरस और मैलवेयर से सुरक्षित रहेगा!