Tatkal Train Ticket Booking: 1 जुलाई से बदल जायेंगे ट्रेन तत्काल टिकेट के नियम, ट्रेन का सफ़र करने से पहले जरुर जान ले

By
On:
Follow Us

Tatkal Train Ticket Booking: अगर आप भी रेलवे की तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से Tatkal टिकट बुक करने के लिए यूजर को अपना अकाउंट आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा।

अब केवल आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

रेलवे की नई गाइडलाइंस के अनुसार Tatkal Train Ticket Booking अब उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जिनका IRCTC अकाउंट आधार से ऑथेंटिकेट किया गया है।

यानी अगर आपने अब तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो 1 जुलाई के बाद आप Tatkal टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।

OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा 15 जुलाई से

सिर्फ इतना ही नहीं 15 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार से OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि आप टिकट IRCTC वेबसाइट से ले रहे हैं, काउंटर से बुक करा रहे हैं या किसी एजेंट से सभी मामलों में आधार वेरिफिकेशन और OTP जरूरी होगा।

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक

अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है तो घबराइए नहीं। यह प्रोसेस बेहद आसान है। आपको बस IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in या IRCTC Rail Connect ऐप पर लॉगिन करना है। 

‘My Account’ सेक्शन में जाकर ‘Authenticate User’ विकल्प चुनें और वहां मांगी गई जानकारी जैसे 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID भरें। फिर OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाएगा।

See also  Oneplus Nord Camera Smart Phone: 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ एक नई क्रांति

कैसे करें पैसेंजर्स को आधार से वेरिफाई

IRCTC में यात्रियों की डिटेल्स को भी आधार से वेरिफाई करना होगा। इसके लिए ‘My Profile’ सेक्शन में ‘Add/Modify Master List’ पर जाकर पैसेंजर की सारी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, ID कार्ड टाइप (आधार चुनें) आदि भरकर सबमिट करना होगा। इससे आपके पैसेंजर्स की प्रोफाइल भी आधार वेरिफिकेशन के तहत आ जाएगी।

बिना आधार लिंकिंग टिकट बुकिंग पर होगा असर

इस नए नियम के लागू होने के बाद IRCTC से आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से एक महीने में 24 टिकट बुक किए जा सकते हैं। जबकि जिन यूजर्स के अकाउंट आधार से लिंक नहीं होंगे वे केवल 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे।

मोबाइल नंबर भी होना चाहिए आधार से लिंक

टिकट बुकिंग के समय जो OTP वेरिफिकेशन होगा वह आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ही आएगा। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट और एक्टिव हो, ताकि OTP आसानी से रिसीव किया जा सके।

क्यों किया गया ये बदलाव

रेलवे की मंशा इस बदलाव के जरिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और ट्रैक करने योग्य बनाना है। साथ ही इससे एजेंट्स के जरिए की जाने वाली अनाधिकृत बुकिंग पर भी रोक लगेगी।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment