Tata Stealth Edition SUVs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी दो लोकप्रिय SUVs Harrier और Safari के लिए नया Stealth Edition लॉन्च किया है। जो इन दिनों मार्केट में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कंपनी ने अपने इस Stealth Edition को 2025 Auto Expo में शोकेस भी किया था। यह न्यू एडिशन लुक के मामले में काफी जबरदस्त है। कंपनी ने इसका लुक एग्रेसिव रखा है। कंपनी ने Stealth Edition का प्राइस Dark Edition से 25000 रूपये ज्यादा रखा है।
आइये टाटा के इस न्यू Stealth Edition के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Stealth Edition Design and features
इस SUV में मिलने वाले कुछ डिजाइन और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है। कंपनी ने इस एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर दिया है इस वजह इसका लुक ज्यादा एग्रेसिव और बोल्ड नजर आता है।
इसके अलावा इंटीरियर को “Carbon Noir” थीम के तहत ऑल-ब्लैक फिनिश दिया गया है जिससे इसका डार्क और प्रीमियम लुक बरकरार रहता है।
यदि बात करें सेफ्टी के बारे में तो Dark Edition जैसे ही सेफ्टी फीचर्स Stealth Edition में भी दिए गए है। यानी इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी, कंफर्ट और सुरक्षा से जुड़े सभी फीचर्स शामिल होंगे।
Stealth Edition Engine and Performance
न्यू Stealth Edition में कंपनी ने पावरफुल इंजन प्रदान किया है। Harrier और Safari Stealth Edition में वही दमदार 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 PS पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
यह वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा जिससे ग्राहक अपनी ड्राइविंग पसंद के अनुसार इसे चुन सकते हैं।
Tata Motors अपने स्पेशल एडिशन SUV लाइनअप को लगातार अपडेट कर रही है और Stealth Edition इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। वहीं Bandipur Edition को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इसे भी जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।
Stealth Edition price
Tata Harrier Stealth Edition को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। जिसमे Harrier Fearless+ STLTH MT की प्राइस 25.09 लाख रूपये जबकि Harrier Fearless+ STLTH AT की प्राइस 26.49 लाख रूपये है।
वहीं Tata Safari Stealth Edition को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनकी प्राइस की बात करे तो Safari Accomplished+ STLTH MT की प्राइस 25.74 लाख, Safari Accomplished+ STLTH AT की प्राइस 27.14 लाख और Safari Accomplished+ 6S STLTH AT की प्राइस 27.24 लाख रूपये है।