Suzuki Jimny: ऑफ-रोडिंग SUV की दुनिया में Suzuki Jimny का नाम हमेशा से भरोसे का पर्याय रहा है। 2018 में लॉन्च हुई इस आइकोनिक कार ने बिना बड़े बदलावों के भी दुनियाभर में शानदार कामयाबी हासिल की है।
अब करीब 7 साल बाद Suzuki अपनी इस पॉपुलर ऑफ-रोडर को एक नए रूप में पेश करने जा रही है। अगस्त 2025 में Suzuki Jimny का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट दुनिया के सामने आएगा, जिसमें सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के लिहाज से कई बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे।
डिजाइन में रहेगा वही पुराना चार्म
नई 2025 Suzuki Jimny की सबसे खास बात यही होगी कि इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। Jimny की रॉ और रेट्रो स्टाइलिंग ही इसकी पहचान है, और यही वजह है कि Suzuki ने इसे ज्यादा छेड़ने का फैसला नहीं लिया। लोगों को Jimny की क्यूट लेकिन दमदार बॉक्सी लुक बेहद पसंद आती है, जो इसे दूसरी SUVs से अलग बनाती है।
सेफ्टी फीचर्स में होगा बड़ा सुधार (Jimny Safety Features)
नई Suzuki Jimny में सेफ्टी को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया जाएगा। इसमें Suzuki Safety Support System दिया जाएगा, जिसमें डुअल कैमरा बेस्ड ADAS टेक्नोलॉजी होगी।
इसके साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में) और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इससे Jimny उन देशों में भी आसानी से बेची जा सकेगी, जहां सेफ्टी नियम काफी सख्त हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया।

क्या यूरोप में आएगी Hybrid Suzuki Jimny
यूरोप और UK जैसे बाजारों में Suzuki Jimny को अब तक बेचने में कंपनी को दिक्कत होती रही है, क्योंकि इसके इंजन यूरो 6/7 एमिशन नॉर्म्स को पूरा नहीं करते।
इस वजह से Suzuki ने Jimny को वहां Light Commercial Vehicle के तौर पर बेचना शुरू किया था। लेकिन अब उम्मीद है कि Suzuki हाइब्रिड इंजन पर काम कर रही है ताकि Jimny को एक बार फिर फुल पैसेंजर SUV के तौर पर यूरोप में उतारा जा सके। हालांकि, अगस्त 2025 के फेसलिफ्ट में हाइब्रिड वैरिएंट की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
कौन-कौन से वैरिएंट्स होंगे उपलब्ध (suzuki jimny Variants)
नई Suzuki Jimny अलग-अलग बाजारों के लिए अलग वैरिएंट्स में आएगी। जापान के लिए Jimny 3-Door रहेगा, जिसमें 0.6L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
ग्लोबल मार्केट में Jimny Sierra 3-Door वैरिएंट उतारा जाएगा, जिसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। भारत के लिए बनी Jimny Nomade 5-Door SUV पहले से ही चर्चा में है और इसमें भी नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी।
क्या कहता है ये फेसलिफ्ट अपडेट
कुल मिलाकर, 2025 Suzuki Jimny पहले जैसी मजबूत ऑफ-रोडर तो रहेगी ही, अब यह सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी और दमदार बनकर उभरेगी।
अगर आने वाले महीनों में हाइब्रिड इंजन को लेकर पुष्टि हो जाती है, तो यह इस SUV के लिए एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है। ऐसे में Mahindra Thar जैसे मौजूदा कॉम्पिटिटर्स को कड़ी टक्कर मिलना तय है।