Suzuki Access 125 Features: यदि आप न्यू स्क्टूर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125) स्कूटर के बारे में सोच सकते है। भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 सालो से राज करती आई है।
भारत में यह स्कूटर काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने अपडेटेड वर्जन के साथ एक बार फिर से Suzuki Access 125 को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी रखी है और फीचर्स भी भरपूर दिए है।
यदि आप न्यू स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है तो Suzuki Access 125 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जान लेते है।
Suzuki Access 125 Features
Suzuki Access 125 पहले के मुकाबले अब ज्यादा फीचर्स लैस हो चुकी है। अपडेटेड वर्जन एक्सेस में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले है।
इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, व्हाट्सएप और वेधर अलर्ट, फोन बैटरी लेवल और डिस्टेंस-टू-एंप्टी जैसे धांसू फीचर्स दिए गए है।
सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्विंगआर्म-माउंटेड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा।
Suzuki Access 125 Engine
Suzuki Access 125 स्कूटर इंजन के बारे में तगड़ा साबित होगा। इसमें बाइक से भी दमदार इंजन दिया गया है। Suzuki Access 125 में कंपनी 124cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन ऑफर करती है। जो 6500 rpm पर 8.3bhp पॉवर और 5000 rpm पर 10.2 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। New Suzuki Access 125 स्कूटर 45 से 50 kmpl का माइलेज देगी।
Suzuki Access 125 Variant & price
Suzuki Access 125 को कंपनी ने तीन वेरिएंट स्टेंडर्ड, स्पेशल और राइड कनेक्शन एडिशन के साथ पेश किया है। जिसमे स्टेंडर्ड वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 81,700 रूपये, स्पेशल वेरिएंट का 88,200 रूपये और राइड कनेक्शन एडिशन का प्राइस 93,300 रूपये है।