Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार द्वारा बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जा रही है।
इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत शुरू की गई थी। इस योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवा के सिर्फ 250 रूपये का निवेश किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याजदर
इस योजना के तहत वर्तमान में सालाना 8.2% ब्याजदर दिया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना पात्रता
बालिका के जन्म समय से बालिका की 10 वर्ष की आयु तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है। 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिका का खाता नही खुलेगा। यदि आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटी को लाभ दिया जाता है। दस्तावेज के रूप में बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान और निवास प्रमाण पत्र और पोसपोर्ट साइज़ फोटो देने होगे।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने की प्रक्रिया
खाता खुलवाने के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस और बैंक से फॉर्म प्राप्त करके खाता खुलवा सकते है। खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 रूपये निवेश किया जा सकता है।
मैच्युरिटी की अवधि 21 वर्ष रखी गई है। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर शादी और पढ़ाई के खर्च के लिए 50% निकासी की जा सकती है। आप चाहे तो समयपूर्व गंभरी परिस्थति में 5 साल के बाद खाता बंद करवा सकते है।