SIP Mutual Funds: अगर आप हर महीने 5,000 रुपये की SIP Mutual Funds में निवेश करते हैं और इसे 30 साल तक लगातार जारी रखते हैं, तो आप कुल 18 लाख रुपये का निवेश करेंगे।
औसतन SIP का लॉन्ग टर्म रिटर्न 12% माना जाता है। इस हिसाब से 30 साल में आपको 1,36,04,866 रुपये का रिटर्न मिल सकता है। यानी कुल मिलाकर आपके पास 1,54,04,866 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
छोटी अवधि में मोटा निवेश बनाम लंबी अवधि में छोटा निवेश
अगर आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP Mutual Funds में 10 साल तक निवेश करते हैं तो भी आपका कुल निवेश 18 लाख रुपये ही रहेगा। लेकिन 12% रिटर्न के अनुमान से आपको 10 साल में लगभग 15,60,538 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह आपका फंड 33,60,538 रुपये का बन पाएगा।
यह तुलना साफ दिखाती है कि भले ही निवेश की राशि समान हो, लेकिन लंबी अवधि का निवेश आपको कहीं ज्यादा बड़ा फंड बनाकर देता है।
लंबी SIP में कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा
SIP Mutual Funds में जितनी लंबी अवधि तक निवेश किया जाता है, उतना ही बेहतर कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है। कंपाउंडिंग का मतलब है कि न सिर्फ आपके निवेश पर ब्याज मिलता है, बल्कि उस ब्याज पर भी ब्याज बनता है।
लंबे समय तक चलने वाली SIP न सिर्फ आपके फंड को तेजी से बढ़ाती है, बल्कि मार्केट के उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिम को भी काफी हद तक कम कर देती है।
SIP Mutual Funds में निवेश करते समय रखें ये बातें ध्यान
SIP Mutual Funds एक मार्केट आधारित योजना है, इसलिए इसमें मिलने वाला रिटर्न फिक्स नहीं होता। बाजार के उतार-चढ़ाव के अनुसार रिटर्न घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है।
यहां जो भी कैलकुलेशन किया गया है, वह केवल अनुमान पर आधारित है। वास्तविक रिटर्न इससे कम या ज्यादा हो सकता है।
डिस्क्लेमर: म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले खुद अच्छी तरह से रिसर्च कर लें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।