Shares to Buy under Rs 100: बाजार में गिरावट के बाद ये बेहतरीन शेयर मिल रहे ₹100 रूपये से भी कम में, जल्द मरेंगे बड़ी छलांग

By
On:
Follow Us

Stocks to Buy under Rs 100: शेयर बाजार में सस्ते शेयर खरीदने के प्लान बना रहे तो आज का दिन आपके लिए अहम होने वाला है। जिसमे आप 100 रूपये से भी कम में शेयर खरीद सकते है इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

कुछ स्टोक मार्केट एक्सपर्ट ने आज के दिन चार इंट्राडे शेयरों खरीदने की सलाह दी है। यदि आप इन चार इंट्राडे शेयरों पर दाव लगाते है तो यह आपको मोटा रिटर्न दे सकते है। सबसे बड़ी बात यह भी है की इन शेयर की प्राइस 100 रूपये से कम है। निवेशक अपने बजट के मुताबिक निवेश कर सकते है।

आइये इन चार इंट्राडे शेयरों के बारे में जान लेते है जिस पर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट दाव लगाने की सलाह दे रहे है।

मेडिको रेमेडीज स्टॉक

शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने मेडिको रेमेडीज के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है जिसकी वर्तमान कीमत 69.93 रुपये है। उन्होंने निवेशकों को 75 रुपये का लक्ष्य रखने और 67.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।

श्री राम न्यूजप्रिंट स्टॉक

शेयर बाजार के जानकारों ने श्री राम न्यूजप्रिंट के स्टॉक को 20.28 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है जिसमें 21.80 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा गया है। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर निकट भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है इसलिए निवेशकों को इसे होल्ड करने की सिफारिश की गई है। हालांकि जोखिम को देखते हुए 19.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है ताकि बाजार में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान को सीमित किया जा सके।

See also  SBI Home Loan: SBI ने कर दी ब्याज दरों में भारी कटौती अब होम लोन लेना हुआ बेहद किफायती जानिए नई दरें

आईएफसीआई स्टॉक

शेयर बाजार विशेषज्ञों ने आईएफसीआई के स्टॉक को 49.30 रुपये पर बेचने की सलाह दी है जिसमें 47 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया गया है। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा बाजार स्थिति को देखते हुए इसमें गिरावट आ सकती है इसलिए निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही जोखिम को कम करने के लिए 50.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की गई है ताकि अचानक होने वाले उतार-चढ़ाव से संभावित नुकसान को रोका जा सके।

पीएनबी बैंक स्टॉक्स

शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर को 95 रुपये पर खरीदने की सिफारिश की है जिसमें 100 रुपये का टार्गेट तय किया गया है। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा बाजार रुझान को देखते हुए इसमें अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। हालांकि जोखिम को सीमित रखने के लिए निवेशकों को 93 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।

सुचना: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है इसलिए किसी भी फैसले से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। यहां प्रस्तुत विचार, सिफारिशें और सुझाव पूरी तरह से संबंधित एक्सपर्ट्स के व्यक्तिगत मत हैं स्टॉक मार्केट से लाभ हानि होने पर हमारा प्लेटफोर्म जिम्मेदारी नही होगा।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment