Seven Seaters Car Discount: जून में इन 7 सीटर कारों पर मिल रहा है ₹3 लाख तक का डिस्काउंट, जाने कौनसी कंपनी की कार है शामिल

By
Last updated:
Follow Us

Seven Seaters Car Discount: अगर आप एक ऐसी कार लेने की सोच रहे हैं जिसमें पूरा परिवार आराम से सफर कर सके और सीटों की भी कोई कमी न हो तो आपके लिए Seven Seaters Car Discount से जुड़ी ये खबर बहुत काम की है। 

जून 2025 में कुछ पॉपुलर 7 सीटर कारों पर बंपर छूट मिल रही है। चलिए जानते हैं कौन सी गाड़ियां हैं इस लिस्ट में और उन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

Maruti Invicto पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट

मारुति की सबसे प्रीमियम कारों में से एक है Invicto जो जगह, आराम और मारुति की भरोसेमंद सर्विस के लिए जानी जाती है। जून महीने में इस 7 सीटर पर आपको 1.40 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। 

इसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज या स्क्रैपिंग के बदले 1 लाख रुपये तक का फायदा शामिल है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच की टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग जैसी लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। 

इसमें 2.0 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 150bhp की पावर देता है। मुंबई ऑन रोड इसकी कीमत 30.26 लाख से 34.60 लाख रुपये के बीच है।

Jeep Meridian पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट

अगर आप एक दमदार और फीचर से भरपूर SUV चाहते हैं तो Jeep Meridian आपके लिए शानदार विकल्प है। इस 7 सीटर पर जून में 3.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

See also  Brezza Discount: मारुती अपनी इस पॉपुलर कार पर दे रहा सबसे मोटा डिस्काउंट, जानिए अब कितने की पड़ेगी ओंन रोड आपको

इसमें 2.3 लाख रुपये का कैश ऑफर और 1.3 लाख रुपये का स्पेशल डिस्काउंट शामिल है, जो खासतौर पर लॉयल कस्टमर, डॉक्टर्स, बैंकर्स और Jeep पार्टनर वेंडर्स के लिए है। ध्यान रहे, ये ऑफर सिर्फ 2024 मॉडल पर ही मिल रहा है।

Meridian में लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ी टचस्क्रीन और 10.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी खूबियाँ हैं। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। 

कीमत की बात करें तो मुंबई में यह 30.48 लाख से शुरू होकर 47.20 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Alcazar भी छूट की रेस में पीछे नहीं

Hyundai की Alcazar एक और शानदार 7 सीटर SUV है जो प्रीमियम फीचर्स और आरामदायक इंटीरियर के लिए मशहूर है। जून 2025 में इस कार पर 70 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। 

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसी कई हाईटेक सुविधाएं मिलती हैं। 

इंजन की बात करें तो यह दो ऑप्शन में आती है 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल। 

कीमत की बात करें तो Alcazar की ऑन-रोड कीमत मुंबई में 17.77 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.36 लाख रुपये तक जाती है।

अगर आप लंबे समय से एक नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे थे तो जून 2025 आपके लिए बिल्कुल सही मौका है। 

Maruti Invicto, Jeep Meridian और Hyundai Alcazar जैसी बेहतरीन कारों पर मिल रही ये छूट न सिर्फ आपकी जेब के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपके सफर को भी आरामदायक बना देगी। तो देर मत कीजिए अपने नज़दीकी शोरूम से संपर्क करें और इस Seven Seaters Car Discount का लाभ उठाएं।

See also  Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम सिर्फ 10 रूपये देकर ले आये घर जाने पूरा प्रोसेस

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment