Seven Seater Car: भारत में अब 4 सीटर कार के साथ साथ 7 सीटर कार की डिमांड भी बढ़ रही है। बड़े परिवार के लिए 7 सीटर कार बेस्ट होती है जिसमे 7 लोग आसानी बैठ सकते है। वैसे तो मार्केट में 7 सीटर कार के काफी सारे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन हाई प्राइस की वजह से अधिकतर लोग खरीद नही पाते है।
यदि आप बजट फ्रेंडली कीमत में एक चमचमाती हुई यूनिक डिजाइन वाली 7 सीटर कार चाहते है। तो आज हम आपके लिए सस्ती और अच्छी MPV लेकर आये है। जिसका प्राइस 6 लाख रूपये से कम है और आपके बजट भी फीट बैठेगी। आइये इस कार के बारे में जान लेते है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) car
हम जिस बजट फ्रेंडली 7 सीटर कार के बारे में बात कर रहे है वह रेनो की ट्राइबर (Renault Triber) कार है। यह कार प्राइस में सस्ती और फीचर्स से भरपूर है।
कंपनी ने इसके चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ भारतीय बाजार में लॉन्च कर रखे है। आप इसे पांच कलर व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, मस्टर्ड और ब्राउन खरीद सकते है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) car Features
रेनो ट्राइबर कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करे तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay/Android Auto सिस्टम के साथ मिलेगी।
इसके अवाला टॉप फीचर्स में एसी और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल फ्रंट ग्लोव बॉक्स और मल्टीपल स्टोरेज स्पेस जैसे सुविधाजंक फीचर्स मिलेगे।
सेफ्टी के मामले में रेनो ट्राइबर अव्वल की नंबर की मानी जाती है। कंपनी ने इसमें 4 एयरबैग (2 फ्रंट, 2 साइड) दिए है। इस कार को 4 सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसलिए सेफ्टी के मामले भी इस कार के बारे में चिंता करने की जरूरत नही होगी।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) car price
रेनो ट्राइबर की प्राइस की बात की जाए तो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रहने वाली है। भारतीय बाजार में इसके बेस्ड मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रूपये जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 8.97 लाख रूपये है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी रेनो डीलरशिप पर विजिट करें।