Set UPI Pin Aadhar card: यूपीआई (Unified Payments Interface) ने हमारे लेन-देन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले जहाँ कैश रखना जरूरी था अब बस मोबाइल से पेमेंट करना ही काफी है। चाहे किराने का सामान खरीदना हो या दोस्तों को पैसे भेजने हों यूपीआई ने सब कुछ आसान बना दिया है। अगर देखा जाए तो इससे लोगो को काफी राहत भी मिली है।
जैसे की आप सभी पता है की यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या UPI ID चाहिए होती है। लेकिन हर ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए यूपीआई पिन डालना जरूरी होता है जो 4 या 6 अंकों का हो सकता है।
अब तक इसे सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं। जी हाँ इसके लिए बस आपका आधार कार्ड काफी है। आधार कार्ड से ही चुटकियों में यूपीआई पिन सेट हो जायेगा। यह कैसे होगा आइये जान लेते है।
बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन सेट करने का नया तरीका
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या आप बिना कार्ड के ही यूपीआई पिन सेट करना चाहते हैं तो अब यह संभव है। बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आपको दो तरीके देता है या तो डेबिट कार्ड से पिन बनाएं या फिर आधार कार्ड से बना सकते है। यदि डेबिट कार्ड आपके पास नही है तो आधार कार्ड से भी यह काम हो जायेगा।
इन शर्तो को करना होगा पूरा
यदि आप आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करना चाहते है तो आपको दो शर्तो को पूरा करना होगा। जिसमे पहली शर्त है की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा दूसरी शर्त आपका वही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा होना चाहिए। यदि यह शर्ते पूरी कर रखी है तो आप यूपीआई पिन आधार कार्ड से आसानी से सेट कर सकते है।
आधार कार्ड से UPI पिन सेट करने का आसान तरीका
आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूपीआई ऐप (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) को ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और UPI पिन सेट करने का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: अब जब विकल्प आए तो “आधार कार्ड” वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें।
स्टेप 4: इतना करने के बाद आधार नंबर के पहले 6 अंक दर्ज करें और आगे बढ़ें।
स्टेप 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा उसे दर्ज करें।
स्टेप 6: अब आपको अपना नया UPI पिन बनाने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप 7: अपनी पसंद का 4 या 6 अंकों का पिन सेट करें और दोबारा कन्फर्म करें।
इस तरीके से आप आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट कर सकते है।