SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी तक अपनी आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
लॉ क्लर्क सह रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करते समय 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है साथ ही अतिरिक्त बैंक शुल्क भी देना होगा। यह शुल्क यूको बैंक के पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान के रूप में किया जाना चाहिए।
आयुसीमा की बात करे तो एससीआई की अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 2 फरवरी 2025 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती शौक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (एलएलबी) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यदि उम्मीदवार अधिवक्ता के रूप में नामांकित हैं तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि संस्थान को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो। शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन पढ़े।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरण में होगी। जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आदि होगा। विभाग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों एक दिन आयोजित की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती कुल 90 पदों पर होने वाली है। जिसमे क्लर्क के पदों पर भर्ती होगी।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती सैलरी
चयन हो जाने के बाद प्रति माह 80,000 रूपये तक वेतनमान दिया जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट क्लर्क भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (sci.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर जाकर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोलें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
स्टेप 5: फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।