SBI Solar Project: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने पर एक बेहद बड़ा ऐलान किया है। एसबीआई सॉलर प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई अगले दो सालों में करीब 40 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगा ताकि लोग बिना पारंपरिक बिजली के भी अपने घरों को रौशन रख सकें।
नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की तैयारी
एसबीआई का मानना है कि आने वाला वक्त सौर ऊर्जा का है। इसलिए SBI Solar Project का मकसद नवीकरणीय ऊर्जा को घर-घर पहुंचाना और बिजली के परंपरागत स्रोतों पर निर्भरता को कम करना है। बैंक ने यह लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक पूरा करने की योजना बनाई है।
सीएसआर में पर्यावरण की भी अहम भूमिका
एसबीआई ने इस खास योजना के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत भी कई बड़े काम किए हैं। बैंक ने हाल ही में कावेरी घाटी में 9 लाख पेड़ लगाए हैं और वंचित छात्रों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी मदद पहुंचाई है। इसके अलावा बैंक ने स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सरकार की योजना से अलग है SBI Solar Project
गौर करने वाली बात ये है कि SBI Solar Project पूरी तरह से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अलग है। जहां सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ घरों तक सोलर एनर्जी पहुंचाना है, वहीं एसबीआई ने 40 लाख घरों को अपने स्तर पर रोशन करने का जिम्मा उठाया है।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
जो लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना बेहद फायदेमंद साबित होगी। इससे न सिर्फ बिजली का बिल कम होगा बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की बचत भी होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।
नए युग के व्यवसायों में निवेश
एसबीआई अब नवीकरणीय ऊर्जा के अलावा ई-मोबिलिटी, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्बन उत्सर्जन में कमी जैसे नए युग के व्यवसायों में भी तेजी से निवेश कर रहा है।
SBI Solar Project से जुड़ी और अपडेट पाने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। यह योजना आने वाले समय में लाखों लोगों की जिंदगी बदल सकती है।