SBI Patrons FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI देश की सबसे बड़ी सरकारी और जानीमानी बैंक है। एसबीआई बैंक ने निवेश करने के लिए काफी सारी स्कीम लॉन्च कर रखी है जिसका फायदा निवेशक उठा रहा है।
एसबीआई बैंक के पास एक से बढ़कर बच्चो से लेकर युवा और सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम है। लेकिन आज हम एसबीआई बैंक द्वारा चल रही सीनियर सिटीजन के लिए एक बेहतरीन योजना के बारे में बताने वाले है।
अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं और अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो SBI Patrons FD Scheme (एसबीआई पैट्रन्स एफडी स्कीम) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
यह स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिज़ाइन की गई है जिसमें उच्च ब्याज दर और गारंटीड रिटर्न की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।
क्या है SBI Patrons FD Scheme
SBI Patrons FD Scheme स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए लॉन्च की गई एक विशेष फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) योजना है। यह उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद है जो अपने रिटायरमेंट के बाद भी अपने धन को सुरक्षित रखते हुए उससे निश्चित आय प्राप्त करना चाहते हैं।
इस स्कीम में सामान्य FD की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है इससे अधिकतर सीनियर सिटीजन एसबीआई की इस स्कीम में निवेश करना पसंद कर रहे है।
SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम की ब्याज दरें
बात करें ब्याजदर के बारे में तो अन्य एफडी की तुलना में SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याजदर मिलता है। इसमें बैंक ने सालाना 7.60% ब्याजदर तय किया है हालांकि यह समय-समय पर बदलता रहता है।
ऐसे करें पैट्रन्स एफडी स्कीम में निवेश
अगर आप SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम में 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं और इसे 5 साल तक बनाए रखते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 21,85,621 रुपये प्राप्त होंगे।
इस रकम में आपका मूलधन तो रहेगा ही साथ ही 6,85,621 रुपये का लाभ केवल ब्याज के रूप में मिलेगा। यानी यह स्कीम आपको सुरक्षित निवेश के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी देती है।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी और निवेश के लिए अपने नजदीकी SBI बैंक में विजिट करें।