RPSC RAS 2025 Admit Card Date: RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली है। लेकिन अब तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नही हुआ है।
छात्रों को अब अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इतंजार है। लेकिन अब खबर मिल रही है की राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2024 का एडमिट कार्ड आज या कल दो दिन के भीतर जारी कर सकती है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
हालांकि अभी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा एडमिट कार्ड के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। लेकिन माना जा रहा है की परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो जाते है। इस हिसाब से आज या कल दो दिन के भीतर एडमिट कार्ड जारी हो सकते है।
आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2025 कैसे करें डाउनलोड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ( rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर Admit card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद डेट ऑफ़ बर्थ और आवेदन संख्या दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: इतना करते ही न्यू स्क्रीन पर एडमिट कार्ड जारी हो जायेगा।
स्टेप 5: अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले।
परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को होगा। परीक्षा में यह एडमिट कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड के बारे में ताजा अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।