RPF Constable Exam City Release: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 4208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि परीक्षा शहर की जानकारी 21 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है।
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से ठीक 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे समय रहते डाउनलोड कर लें क्योंकि इसमें परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा केंद्र, समय और जरूरी निर्देश शामिल होंगे।
How to check RPF constable exam city / आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RPF) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए ‘RPF कांस्टेबल इंटीमेशन स्लिप 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद आपकी परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 5: सभी जानकारी ध्यान से चेक करें और जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
कब हुआ था कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के लिए 14 मई 2024 तक का समय दिया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि उनके द्वारा जमा किए गए आवेदन फॉर्म का स्टेटस 17 जनवरी 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने समय पर आवेदन किया था वे अपने आवेदन की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।