Realme GT 7: Realme ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Realme GT 7 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह सीरीज़ 27 मई को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी।
खास बात यह है कि इस सीरीज़ के स्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी और 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग दी जाएगी, जो इसे अन्य स्मार्टफोन से कहीं आगे ले जाती है।
इतिहास रचने को तैयार है Realme GT 7 Series
अब तक बाजार में ज्यादातर 7,000mAh बैटरी वाले फोन्स केवल 80W या उससे कम चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। लेकिन Realme GT 7 Series में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलना इस सेगमेंट में एक बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैटरी कॉन्फ़िगरेशन मुख्य रूप से बेस वेरिएंट Realme GT 7 में ही देखने को मिलेगा। वहीं Realme GT 7T वेरिएंट को थोड़ा किफायती विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा।
भारत में 27 मई को होगा ग्लोबल लॉन्च
Realme GT 7 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च इवेंट पेरिस में 27 मई को दोपहर 1:30 बजे (IST) आयोजित किया जाएगा। भारत में ये स्मार्टफोन Amazon, Realme India की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
शानदार डिजाइन और कूलिंग टेक्नोलॉजी
Realme ने इस सीरीज़ के डिजाइन को भी टीज़ किया है। Realme GT 7 वेरिएंट IceSense Black और IceSense Blue कलर ऑप्शन में आएगा।
इसमें IceSense Graphene तकनीक दी गई है जो 360 डिग्री हीट डिसिपेशन और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट को संभव बनाती है। वहीं GT 7T मॉडल ब्लैक, ब्लू और येलो शेड्स में पेश किया जाएगा।
चीनी वेरिएंट में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक और दमदार स्पेसिफिकेशन
चीनी बाजार में Realme GT 7 का एक वेरिएंट 7,200mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 7,700mm² VC कूलिंग सिस्टम, MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 6.78 इंच का 144Hz फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme GT 7 और GT 7T BIS पर हुए स्पॉट
Realme GT 7 और Realme GT 7T को भारतीय BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX5061 और RMX5085 के साथ लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT 7T वेरिएंट 8GB RAM और NFC सपोर्ट के साथ आएगा।
क्या होगा खास
Realme इस बार बैटरी टेक्नोलॉजी के मामले में गेम चेंजर बनने की तैयारी में है। Realme GT 7 सीरीज़ न केवल पावरफुल चार्जिंग और बैटरी के साथ आएगी, बल्कि इसमें कूलिंग, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में भी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
निष्कर्ष
Realme GT 7 सीरीज़ भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई क्रांति ला सकती है। 7,000mAh की बैटरी और 120W चार्जिंग जैसी सुविधाएं इसे इस साल के सबसे चर्चित स्मार्टफोन में शामिल कर सकती हैं। अब देखना होगा कि इसकी कीमत और परफॉर्मेंस यूज़र्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।