Realme C71 5G: सिर्फ 8 हजार से कम में पाएं 6300mAh बैटरी और 18GB तक RAM वाला तगड़ा फोन

By
On:
Follow Us

Realme C71 5G: रियलमी ने बजट फोन सेगमेंट में एक और शानदार जोड़ कर दिया है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन C71 5G नाम से लॉन्च किया है, जो कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स दे रहा है।

Realme C71 5G को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6300mAh की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने के बाद दो दिन तक आसानी से चल सकता है। फोन की टैगलाइन भी खास है  ‘1 Baar Charge, 2 Din Chill’, जो इसकी पावरफुल बैटरी लाइफ को साबित करता है।

6.75 इंच डिस्प्ले और 18GB तक RAM

C71 5G में 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में 6GB तक की फिजिकल RAM के साथ वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे टोटल RAM 18GB तक बढ़ाई जा सकती है। इंटरनल स्टोरेज में 64GB और 128GB के दो ऑप्शन हैं।

दमदार प्रोसेसर और AI फीचर्स

Realme C71 5G में Mali-G57 GPU के साथ UNISOC T7250 प्रोसेसर लगा है, जो नॉर्मल यूज और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट माना जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Eraser और AI Clear Face जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जो तस्वीरों को और क्लियर बनाते हैं।

300% अल्ट्रा वॉल्यूम और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी

कॉल क्लैरिटी के लिए कंपनी ने इस फोन में AI Noise Reduction 2.0 दिया है। इतना ही नहीं, Realme C71 5G में 300% Ultra Volume Mode भी है, जिससे साउंड क्वालिटी काफी तेज और क्लियर रहती है।

See also  Apple iPhone 17 Air Leaks: एप्पल आईफ़ोन 17 एयर होगा अब तक का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन, इसके डिजाईन हो गये है लीक

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह फोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड है और इसमें आर्मर शेल प्रोटेक्शन मिलता है। कंपनी ने इसे 1.8 मीटर ड्रॉप टेस्ट और 33 किलो कंप्रेशन टेस्ट में पास किया है।

कई कलर ऑप्शन और कीमत

Realme C71 5G को कंपनी ने Sea Blue और Obsidian Black दो कलर ऑप्शन में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7699 रुपये रखी गई है। वहीं, 6GB वाला वेरिएंट 8699 रुपये में मिलेगा, जिस पर 700 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

फोन को आप कंपनी की वेबसाइट या Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment