RBSE 9th11th Exam 2025 dates: राजस्थान में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

By
On:
Follow Us

RBSE 9th 11th Exam 2025 dates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं और 11वीं की समान वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं पूरे राज्य में एकसमान पैटर्न पर आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या करीब 21 लाख है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही हैं परीक्षाएं

RBSE 9th, 11th Exam 2025 dates के तहत परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्रों को जिला स्तर पर भेजा जा चुका है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रश्न पत्रों को थानों में कड़ी निगरानी में रखा गया है और परीक्षा तिथि से दो दिन पहले इन्हें ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जाएगा। खास बात यह है कि परीक्षा से पहले किसी भी हाल में प्रश्न पत्रों के पैकेट नहीं खोले जाएंगे।

दो शिफ्टों में आयोजित हो रही परीक्षाएं

परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जा रही हैं।

  • पहली पारी: सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक
  • दूसरी पारी: दोपहर 1:15 से शाम 4:30 तक

प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी शुरू

साथ ही 24 अप्रैल से 8 मई के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी। RBSE 9th, 11th Exam 2025 dates के अनुसार,

  • 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 मई को समाप्त होगी
  • 11वीं कक्षा की परीक्षा 8 मई को समाप्त होगी

कक्षा 9वीं की परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल

Rajasthan Class 9th Time Table 2025 इस प्रकार है:

  • 24 अप्रैल (दूसरी पारी): सूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय
  • 25 अप्रैल (दूसरी पारी): राजस्थानी की शौर्य परंपरा
  • 26 अप्रैल (दूसरी पारी): अंग्रेजी
  • 28 अप्रैल (पहली पारी): विज्ञान
  • 30 अप्रैल (पहली पारी): हिंदी
  • 01 मई (पहली पारी): सामाजिक विज्ञान
  • 02 मई (पहली पारी): स्वास्थ्य शिक्षा
  • 03 मई (पहली पारी): पंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी
  • 05 मई (पहली पारी): गणित
See also  IRCTC Tatkal Ticket Rules: रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, अब तत्काल टिकेट बुकिंग के लिए इन बातो का ध्यान रखें 

कक्षा 11वीं की परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल

Rajasthan Class 11th Time Table 2025 के अनुसार:

  • 24 अप्रैल (दूसरी पारी): आज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास
  • 25 अप्रैल (दूसरी पारी): कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान/राजनीति विज्ञान/टंकण-अंग्रेजी
  • 26 अप्रैल (दूसरी पारी): अंग्रेज़ी अनिवार्य
  • 28 अप्रैल (पहली पारी): हिंदी
  • 28 अप्रैल (दूसरी पारी): अर्थशास्त्र
  • 30 अप्रैल (पहली पारी): हिंदी साहित्य/उर्दू साहित्य/भौतिक विज्ञान आदि
  • 30 अप्रैल (दूसरी पारी): लोक प्रशासन
  • 01 मई (पहली पारी): रसायन विज्ञान / इतिहास आदि
  • 02 मई (पहली पारी): गृह विज्ञान
  • 03 मई (पहली पारी): ऐच्छिक गणित
  • 03 मई (दूसरी पारी): भूगोल
  • 05 मई (पहली पारी): संस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान
  • 05 मई (दूसरी पारी): चित्रकला / टंकण-हिन्दी
  • 06 मई (पहली पारी): समाजशास्त्र
  • 07 मई (पहली पारी): कंप्यूटर विज्ञान
  • 08 मई (पहली पारी): अंग्रेजी साहित्य

RBSE 9th 11th Exam 2025 dates Link: CLICK HERE

अंतिम शब्द

RBSE 9th, 11th Exam 2025 dates से जुड़ी यह परीक्षाएं राजस्थान के लाखों छात्रों के लिए अहम हैं। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित रखने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। छात्र समय पर अपने केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment