Rajasthan NREGA Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास विभाग के तहत 2600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इस भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी 8 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान नरेगा भर्ती पदों का विवरण
संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) के 2200 पद और संविदा लेखा सहायक (AA) के 400 पद पर भर्ती होगी।
राजस्थान नरेगा भर्ती आवेदन शुल्क
राजस्थान नरेगा भर्ती में आवेदन शुल्क को श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।
वहीं सामान्य वर्ग (General Category) और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
राजस्थान नरेगा भर्ती आयुसीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 तक मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
राजस्थान नरेगा भर्ती शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान नरेगा भर्ती में संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) और संविदा लेखा सहायक (AA) पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
कनिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री, डिप्लोमा, या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होना चाहिए जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त हो। वहीं लेखा सहायक पद के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
राजस्थान नरेगा भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा जबकि संविदा लेखा सहायक (AA) पद के लिए परीक्षा 16 जून 2025 को निर्धारित की गई है। सभी परीक्षाएं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएंगी। चयन होने के बाद हर माह 16,900 रूपये वेतनमान दिया जायेगा।
राजस्थान नरेगा भर्ती कैसे करें आवेदन?
ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अधिसूचना पढ़ लेनी है।
स्टेप 2: इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर जाना है और अपना पंजीकरण करवा लेना है।
स्टेप 3: अब क्रेडेंशियल दर्ज करके मेन पोर्टल लॉग इन होना है।
स्टेप 4: अगली स्क्रीन पर इस भर्ती से जुड़ा फॉर्म मिलेगा जिसे सही सही भरना है।
स्टेप 5: अब मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने है।
स्टेप 6: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
Rajasthan NREGA Vacancy Important Link