PM Mudra Yojana Loan Scheme: देश के नागरिकों के लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा काफी सारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमे से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक मुख्य और काफी प्रचलित योजना है।
इस योजना के बारे में हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र में बार-बार जिक्र किया था। आइये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जान लेते है।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (MUDRA Yojana) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
इसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना खासतौर पर छोटे कारोबारियों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।
कब शुरू हुई किसको मिलेगा मुद्रा योजना लाभ
अपने खुद के कारोबार की शुरुआत करने या छोटे उद्यम को बढ़ाने के लिए आसानी से लोन मिल सके इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी। यह योजना नॉन-कॉरपोरेट छोटे व्यवसायों के लिए बनाई गई है ताकि वे बिना किसी परेशानी के वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें।
अगर आप छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर बिजनेस, दुकान, फल-सब्जी का व्यापार, ट्रक ऑपरेशन, फूड सर्विस, रिटेल शॉप या मशीन ऑपरेशन जैसे किसी भी छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं। तो इस योजना के तहत आसानी से कर्ज ले सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
मुद्रा योजना के तीन ऋण
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के ऋण दिए जाते हैं जो व्यापार की जरूरत के हिसाब से तय किए गए हैं।
शिशु योजना के तहत 50,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है जो छोटे कारोबार शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद है। किशोर योजना में 50,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन मिलता है जिससे व्यवसाय को और बढ़ाया जा सकता है।
वहीं तरुण योजना के तहत 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है जो बड़े स्तर पर व्यापार विस्तार के लिए उपयुक्त है।
इस योजना का लाभ नए उद्यमी, छोटे दुकानदार, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, सर्विस प्रोवाइडर्स, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, फल-सब्जी विक्रेता फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और अन्य लघु व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से ले सकते हैं।
मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2: अब होम पेज पर जिस प्रकार की लोन चाहिए उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब फॉर्म पीडीएफ रूप में डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाले।
स्टेप 5: अब फॉर्म सही सही भरे और मांगे गए दस्तावेज अटेच करके नजदीकी बैंक या माइक्रोफाइनेंस शाखा में जमा करवा दे।
मुद्रा योजना के लिए जरूरी डोक्युमेंट
मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और व्यवसाय से संबंधित सर्टिफिकेट आदि जरूरी दस्तावेज लगेगे।