Patna Ring Road : भारत में सड़क निर्माण तेजी से हो रहा है और इसी कड़ी में पटना रिंग रोड को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। अब इस रिंग रोड को अन्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है जिससे प्रदेश के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। खासतौर पर बिहार के निवासियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है क्योंकि इससे उनकी यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
दरअसल पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत दानियावां से रामनगर के बीच की 7.65 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क को अब फोरलेन में अपग्रेड किया जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी और आवागमन भी सुगम हो जाएगा।
पटना रिंग रोड से होगी कनेक्टिविटी
यह सड़क बिहटा-सरमेरा नेशनल हाईवे (NH-78) का हिस्सा है और इसे चौड़ा करने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। इस अपग्रेड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह पटना रिंग रोड से भी जुड़ेगा जिससे लोगों को तेज और आसान यात्रा का लाभ मिलेगा।
इन इलाकों को होगा सीधा फायदा
इस फोरलेन सड़क के बनने से फतुहा, संपतचक, गौरीचक और बेलदारीचक सहित कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। पटना के लोग सीधे रिंग रोड के जरिए रामनगर-दनियावां होते हुए NH-30A तक जा सकेंगे जो माधोपुर, चंडी होते हुए बिहारशरीफ तक जाती है।
झारखंड तक जाना होगा आसान
इस नई सड़क के चौड़ीकरण से लोग सिर्फ बिहारशरीफ ही नहीं बल्कि शेखपुरा, जमुई होते हुए झारखंड तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा पटना शहर और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा जिससे लोगों का कीमती समय बचेगा और यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगी।
यात्रा होगी तेज और सुविधाजनक
दानियावां-रामनगर के बीच फोरलेन और पटना रिंग रोड के निर्माण के बाद पटना से निकलने और आसपास के जिलों तक पहुंचने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। यह सड़क लोगों के लिए न सिर्फ ट्रैफिक जाम से राहत लाएगी बल्कि आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगी।