Ordnance Factory vacancy: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड (आयुध निर्माणी) द्वारा डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) पर 149 पदों पर भर्ती की जा रही है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड़ से आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक चलने वाली है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही रखा गया है। यदि बात की जाए आयुसीमा की तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 3 से 5 वर्ष की छुट दी जाएगी।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती शैक्षणिक योग्यता
प्राइवेट संस्थान या सरकारी संस्थान एवं आयुध निर्माण फैक्ट्री से AOCP trade (NCTVT) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन मेरिट बेसिस पर होगे। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डोक्युमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू आदि होगा। यह भर्ती बिना किसी परीक्षा के हो रही है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती पदों का विवरण
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कैटेगरी वाइस कुल 149 पदों पर भर्ती हो रही है।
· अनारक्षित वर्ग (UR): 31 पद
· अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 53 पद
· अनुसूचित जाति (SC): 30 पद
· अनुसूचित जनजाति (ST): 15 पद
· आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 20 पद
· एक्स-सर्विसमैन: 20 पद
उपरोक्त कैटेगरी वाइस भर्ती होगी।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती जरूरी दस्तावेज
पासिंग मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर, चालु मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती के लिए कैसे करे आवेदन?
इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://ddpdoo.gov.in/404) पर जाना है और आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल लेनी है।
स्टेप 2: आवेदन फॉर्म की डायरेक्ट लिंक हमने इसी पोस्ट के अंत में भी दी है।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकाल लेने के बाद उसमे मांगी गई जानकारी सही सही भर लेनी है।
स्टेप 4: इसके बाद फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेज भी अटेच कर लेने है।
स्टेप 5: फॉर्म तैयार कर लेने के बाद लिफाफे में अच्छे से फोल्ड करके नीचे दिए गए पते पर पोस्ट या कुरियर के माध्यम से भेज देना है।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता-
मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड
पुणे- 412101, ईमेल- ofdrhrd@ord।gov।in
Tel. No.: 020-27167246/ 47/ 98