Oppo Reno 14: भारत में कल लॉन्च होगा ओप्पो का धांसू स्मार्टफोन मिलेगा डीएसएलआर को टक्कर देने वाला कैमरा 

By
On:
Follow Us

Oppo Reno 14: ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया स्मार्टफोन Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसे मलेशिया के OOO म्यूजिक फेस्टिवल में 1 जुलाई को ग्लोबली पेश किया था।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास

Oppo Reno 14 सीरीज को खासतौर पर फोटोग्राफी लवर्स और मोबाइल कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार हार्डवेयर के साथ एडवांस AI बेस्ड इमेजिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे।

डिस्प्ले और प्रोसेसर में मिलेगा पावरफुल कॉम्बिनेशन

Oppo Reno 14 में 6.59-इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है।

दमदार कैमरा और बैटरी

Oppo Reno 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। 

सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसे पावर देने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Oppo Reno 14 Pro के खास फीचर्स

Reno 14 Pro में 6.83-इंच का 1.5K OLED पैनल होगा और यह MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पर चलेगा। इसमें भी 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी जाएगी। इसकी बैटरी 6,200mAh की होगी जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

See also  Samsung Galaxy M06 5G launch: Samsung Galaxy M06 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कीमत सिर्फं 9,499 रूपये पहली सेल में 1,000 रूपये डिस्काउंट

इसका कैमरा सेटअप भी खास है 50MP क्वाड कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम। AI Editor 2.0, AI LivePhoto 2.0 जैसे कई स्मार्ट फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।

डिजाइन और सॉफ्टवेयर

Oppo Reno 14 और Pro वेरिएंट दोनों में फ्लैट-एज्ड फ्रेम और iPhone-इंस्पायर्ड डिजाइन होगा। OLED डिस्प्ले के साथ यह डिवाइस ColorOS 15 पर चलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड है।

कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 14 की कीमत भारत में लगभग ₹39,999 के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं Reno 14 Pro की कीमत ₹53,999 से ₹55,999 के बीच रह सकती है। कंपनी 3 जुलाई को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में Oppo Pad SE टैबलेट भी पेश करेगी।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment