NPS Trust Recruitment 2025: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएसटी) में मैनजेर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन 16 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
एनपीएस ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन आवेदन मंगवाये गए है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक चलने वाली है। इसके बाद 25 फरवरी को परीक्षा का आयोजन होगा। यह भर्ती कैटेगरी वाइस कुल 19 पदों पर हो रही है।

एनपीएस ट्रस्ट मैनेजर भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती में Unreserved, EWS & OBC कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि SC/ST/PwBD/Women के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।
आयुसीमा की बात करे तो मैनेजर के पद के लिए न्युनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए न्युनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
एनपीएस ट्रस्ट मैनेजर भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता पदनुसार अलग-अलग रहेगी। जिसमे सीए, सीएफए, सीएमए, एमबीए, पीजीपीएम और डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते है। लेकिन उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के बारे में डिटेल्स जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
एनपीएस ट्रस्ट मैनेजर भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया लिखित एग्जाम के आधार पर होगी। एग्जाम 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन आदि होगा। चयन होने के बाद पदानुसार हर महीने 44,500 से 99,750 रूपये तक वेतनमान दिया जायेगा।
एनपीएस ट्रस्ट मैनेजर भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती कुल 19 पदों पर हो रही है। जिसमे से ग्रेड A असिस्टेंट मैनेजर के पद पर 13 भर्ती होगी और ग्रेड B मैनेजर के पद पर 6 भर्ती की जाएगी। यह भर्ती भी कैटेगरी वाइस होने वाली है।
एनपीएस ट्रस्ट मैनेजर भर्ती कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट (https://npstrust.org.in/) पर जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब भर्ती वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोले और उसमे मांगी गई जानकारी भरे।
स्टेप 4: इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: अंत में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6: आवेदन फॉर्म की एक प्रिंट आउट निकाल के अपने पास सुरक्षित रखे।