Nippon India NFO: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ऐसे में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों का आकर्षण भी भारत की तरफ तेजी से बढ़ा है।
इसी मौके को भुनाने के लिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने Nippon India NFO लॉन्च किया है, जो निवेशकों को कम पैसों में दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में पैसा लगाने का अवसर देगा।
क्या है Nippon India NFO
यह एक नया इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जिसे Nippon India MNC Fund नाम दिया गया है। यह उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो भले ही भारत में रजिस्टर्ड हों, लेकिन दुनिया के कई देशों में अपना कारोबार चलाती हैं। यानी निवेशक अब MNCs के ग्लोबल नेटवर्क और टेक्नोलॉजी का फायदा अपने पोर्टफोलियो में ले पाएंगे।
कब से कब तक कर सकते हैं निवेश
इस नए Nippon India NFO की ओपनिंग डेट 2 जुलाई 2025 रखी गई है और क्लोजिंग डेट 16 जुलाई 2025 होगी। यानी निवेशकों के पास करीब 15 दिनों का समय रहेगा।
किस-किस में होगा निवेश
इस फंड के जरिए निवेशक हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट-पामोलिव, एबॉट इंडिया, सीमेंस, बॉश और नेस्ले जैसी जानी-मानी एमएनसी कंपनियों में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आईटी, ऑटोमोबाइल, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर में भी इसका फोकस रहेगा।
किस तरह की कंपनियों को चुना जाएगा
Nippon India NFO उन कंपनियों को वरीयता देगा जिनका ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा हो, जिनकी ब्रांड वैल्यू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी हो और जो कई देशों में काम करने का अनुभव रखती हों। इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल ज्यादा स्थिर होते हैं और रिस्क मैनेजमेंट बेहतर होता है।
छोटे निवेश से बड़ा फायदा
अगर आप भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में निवेश का मौका चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम लगाने से कतराते हैं, तो यह Nippon India NFO आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह फंड आपको ग्लोबल ब्रांड्स में हिस्सेदारी के साथ-साथ भारतीय ग्रोथ स्टोरी में भी जुड़ने का मौका देगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।