New Bus Stand: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में प्रदेश के सभी जिलों के विकास को प्राथमिकता दी गई लेकिन अलवर जिले को विशेष रूप से कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं।
सरकार ने इस बजट में अलवर के इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग क्षेत्रों में नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर इसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
अलवर को मिली बड़ी सौगातें
अलवर जिले को इस बजट में कई अहम योजनाओं का लाभ दिया गया है जिससे न सिर्फ क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के नागरिकों को भी नए अवसर प्राप्त होंगे। सरकार ने अलवर में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी है।
आइये अलवर के लिए क्या बजट पास हुआ है जान लेते है।
जल आपूर्ति और सीवरेज सुधार
अलवर की अलग-अलग कॉलोनियों में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। साथ ही अरावली विहार (फेज 1 और 2) और अम्बेडकर नगर ब्लॉक एम.एन. में सीवर लाइन और नाले के निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।
तिजारा रोड, दिल्ली रोड और 200 फीट बाईपास पर ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा जिससे शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार
रामगढ़-अलवर में नए महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा जिससे उच्च शिक्षा की सुविधाएं और बेहतर होंगी। खासकर छात्राओं के लिए अलवर में एक नया बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो किशोरी (थानागाजी) का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला जाएगा। वहीं मौलिया, सोंखरी (कठूमर), खेड़ा-महमूद, चिड़वाई (रामगढ़), दिवाकरी और रूपबास के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेड किया जाएगा।
पर्यटन और धरोहर स्थलों का विकास
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नाइट टूरिज्म को प्रोत्साहित कर रही है। अलवर के ऐतिहासिक और हेरिटेज स्थलों पर आवश्यक संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे। मूसी महारानी की छतरी का पुनरुद्धार और जीर्णोद्धार कार्य होगा जिससे यह पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनेगा।
गरबा जी मंदिर और लाल दास जी मंदिर का भी विस्तार और सुधार किया जाएगा जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बिजली और बस स्टैंड से जुड़े अहम प्रोजेक्ट्स
अलवर जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कठूमर में 132 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्थापित किया जाएगा। वहीं परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हनुमान चौराहे के पास 60 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मॉडल पर नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। थानागाजी (अलवर) में भी रोडवेज बस स्टैंड का कार्य जल्द शुरू होगा।
पुलिस और पशु चिकित्सा सुविधाओं में सुधार
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अखेपुरा-अलवर में पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया जाएगा। इसके अलावा पलासली-खैरथल तिजारा में नई पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।
पशुपालकों के लिए भी राहतभरी खबर है टिटपुरी (कठूमर) में पशु चिकित्सा उपकेंद्र को अपग्रेड कर पशु चिकित्सालय में बदला जाएगा।
छात्रावास भवनों का पुनर्निर्माण
अलवर के अम्बेडकर छात्रावास, खेड़ली-अलवर और बेरिसल-कोटपूतली-बहरोड़ में पुराने और जर्जर हो चुके भवनों को फिर से बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर रहने की सुविधाएं मिल सकें।
इन सभी परियोजनाओं से अलवर के विकास को नया आयाम मिलेगा और शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाएगा। आने वाले समय में ये योजनाएं नागरिकों के जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा तेजी से सडक निर्माण का कार्य भी होगा।