MG Astor vs Maruti Grand Vitara: वर्तमान में MG Astor तथा Maruti Grand Vitara दोनों ही SUV मार्केट में धूम मचा रही है। दोनों SUV बजट फ्रेंडली कीमत के साथ लॉन्च की गई है और दोनों SUV अपनी अपनी जगह पर बेस्ट है।
अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और MG Astor तथा Maruti Grand Vitara के बीच उलझन में हैं। तो आज हम आपको दोनों के बीच की तुलना बताने वाले है जिससे आपको यह फायदा होगा की आपको कौनसी कार खरीदनी चाहिए।
दोनों ही गाड़ियां दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं। आइए जानते हैं इनके बीच के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स जानकारी।
Engine and Performance
बात की जाए MG Astor 2025 में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 110 बीएचपी की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि टर्बो इंजन 140 बीएचपी की पावर और 220Nm टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।
वही बात करें Maruti Grand Vitara में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 115 बीएचपी की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
Mileage and fuel efficiency
बात की जाए माइलेज की तो Maruti Grand Vitara का हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है। जबकि MG Astor के टर्बो वेरिएंट का माइलेज करीब 16 से 18 किमी/प्रति लीटर के करीब का है।
Features and Technology
दोनों SUV फीचर्स के मामले में तगड़ी है बात करें फीचर्स की तो MG Astor में AI असिस्टेंट, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS (लेवल 2) और 360-डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक और लेटेस्ट फीचर्स मिलेगे।
जबकि Grand Vitara में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और 6 एयरबैग्स जैसे जरूरी और टेक्नोलोजी से भरपूर फीचर्स दिए गए है।
Safety and comfort
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो MG Astor में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स है।
जबकि Grand Vitara में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेगे।
Price (ex-showroom)
बात की जाए कीमत की तो MG Astor 2025 की प्राइस 10.81 लाख से शुरू होकर 18.69 लाख रूपये तक जाती है। जबकि Maruti Grand Vitara की प्राइस 10.80 लाख से 19.99 लाख रूपये है।
इन दोनों ही कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर विजिट करें। दोनों ही कार अपनी अपनी जगह पर बेस्ट मानी जाती है। ग्राहक अपनी पसंदीदा कार का चुनाव करके खरीद सकते है।