MG Astor 2025: JSW MG Motor ने भारत में अपनी नई 2025 MG Astor को लॉन्च कर दिया है जिसमें कुछ चुनिंदा वेरियंट्स में शानदार नए फीचर्स जोड़े गए हैं। खास बात यह है कि Shine वेरियंट अब पैनोरैमिक सनरूफ के साथ आता है जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कार बन गई है।
इतना ही नहीं इस कार में आपको 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलता है जो म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।
अगर कीमत की बात करें तो MG ने इसे 12.5 लाख रूपये से भी कम में लॉन्च किया है जिससे यह SUV काफी किफायती बन जाती है। Shine वेरियंट को आप 12,47,800 रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। बेहतर फीचर्स और आकर्षक कीमत के चलते यह कार उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो बजट में एक स्टाइलिश और फीचर-लोडेड SUV खरीदना चाहते हैं।
MG Astor 2025 Features
MG Motor ने 2025 MG Astor को नए अपडेट्स और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। यह SUV न सिर्फ पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश हो गई है बल्कि अब इसमें कई प्रीमियम सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।
यह कार पैनोरैमिक सनरूफ और एडवांस AI (AI-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट) फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो 10.1-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है।
सिक्योरिटी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ADAS (Advanced Driver Assistance System), 360-डिग्री कैमरा, ABS + EBD और ESP और ट्रैक्शन कंट्रोल यह सभी सिक्योरिटी फीचर्स मिलेगे।
MG Astor 2025 Engine
MG Astor में 1.5L पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 108 bhp पॉवर और 144 nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन 138 bhp पॉवर और 220 nm टार्क जनरेट करेगा। इसमें ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।
MG Astor 2025 price
MG Astor न्यू मॉडल के प्राइस की बात करें तो बेस्ड मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रूपये जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 12.50 लाख रूपये के करीब है।
न्यू अपडेटेड MG Astor SUV के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी JSW MG Motor डीलरशिप पर विजिट करें।