Maruti Suzuki Cheapest Car: फैमली के लिए कोई किफायती और दमदार माइलेज वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो मारुती सुजुकी की मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) खरीद सकते है।
मारुती सुजुकी की यह कार सालों से भारतीय सडको पर राज कर रही है और अपना सिक्का जमा रखा है। समय समय पर कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार Maruti WagonR को अपडेट वर्जन के साथ पेश करती है इससे हर बार ग्राहकों को इस कार में कुछ यूनिक देखने को मिलता है। यह कंपनी की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।
Maruti WagonR Features
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) अपने किफायती दाम, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है। आम आदमी के लिए यह कार बेस्ट मानी जा सकती है जो 4 सीटर कार है।
इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो बड़े केबिन के साथ ज्यादा स्पेस मिलता है। इसके अलावा ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, ऑडियो कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रियर सीट हेडरेस्ट और ज्यादा लेगरूम जैसे भर भर के फीचर्स है।
सेफ्टी फीचर में ड्यूल एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए है।
कंपनी ने Maruti WagonR को LXi, VXi, ZXi और टॉप-एंड ZXi+ ऐसे चार वेरिएंट के साथ लॉन्च कर रखा है।
Maruti WagonR Engine and Performance
Maruti WagonR में दो इंजन 1.0L पेट्रोल और 1.2L पेट्रोल दिए गए है। बात की जाए माइलेज की तो पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 25kmpl जबकि CNG वेरिएंट में 34km/kg का तगड़ा माइलेज देती है।
Maruti WagonR price
Maruti WagonR की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में एक्स शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 5.64 लाख रूपये है। जबकि इस टॉप वेरिएंट 7.47 लाख रूपये तक सेल होता है।