Maruti Invicto EMI: मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) कंपनी की हाइब्रिड मॉडल कार है। इसमें आपको 7 सीटर और 8 सीटर ऐसे दो ऑप्शन मिल जाएगे। लेकिन जिन लोगो को एक किफायती दाम और ज्यादा माइलेज वाली 7 से 8 सीटर कार चाहिए उन लोगो के लिए Maruti Invicto बेस्ट है।
इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में बेस्ड मॉडल की प्राइस 25.51 लाख रूपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 29.22 लाख रूपये तक मिलता है। मारुती की यह सबसे महंगी कार में से एक है इसलिए एक साथ पूरा पेमेंट करके Maruti Invicto को खरीदना थोडा मुश्किल काम हो सकता है। ऐसे में आपके पास EMI ऑप्शन है।
ग्राहक Maruti Invicto को डाउन पेमेंट पर 4 से 7 साल की EMI पर खरीद सकते है। यदि आप Maruti Invicto EMI पर खरीदने का सोच रहे है तो आइये इस पर मिलने वाले EMI ऑप्शन जान लेते है।
Maruti Invicto price
अगर आप मारुति इनविक्टो के बेस मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 27 लाख रुपये चुकानी होगी।
लेकिन अगर आप पूरी रकम एकसाथ नहीं देना चाहते और लोन के जरिए खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बैंक से करीब 24.31 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध हो सकता है। हालांकि लोन की राशि पूरी तरह से आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की शर्तों पर निर्भर करेगी।
कितना देना होगा डाउन पेमेंट
मारुति इनविक्टो खरीदने के लिए आपको कम से कम 10% राशि बतौर डाउन पेमेंट चुकानी होगी जो करीब 2.70 लाख रुपये होगी। इस शुरुआती भुगतान के बाद आपको बाकी बचे पैसे बैंक को ईएमआई (EMI) के रूप में चुकाने होंगे।
ईएमआई कैसे तय होगी
ईएमआई की गणना ब्याज दर लोन की अवधि और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर होगी। जितनी लंबी अवधि का लोन लेंगे आपकी मासिक किस्तें कम होंगी लेकिन ब्याज का बोझ बढ़ सकता है। वहीं कम अवधि का लोन लेने पर आपको ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी लेकिन कुल मिलाकर ब्याज कम देना होगा।
Maruti Invicto EMI Option / मारुति इनविक्टो के लिए ईएमआई कैलकुलेशन
अगर आप 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर इस कार को फाइनेंस कराते हैं तो चार साल यानी 48 महीनों के लोन पर हर महीने 60,500 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वहीं अगर लोन की अवधि पांच साल यानी 60 महीने की होती है तो आपको हर महीने 50,500 रुपये बैंक को चुकाने होंगे।
अगर आप छह साल यानी 72 महीनों का लोन लेते हैं तो आपकी मासिक किस्त घटकर 43,800 रुपये रह जाएगी। वहीं अगर आप इस कार को सात साल यानी 84 महीनों के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो आपकी ईएमआई सबसे कम 39,200 रुपये प्रति माह होगी।
हालांकि लोन की छोटी अवधि में ईएमआई अधिक होती है लेकिन कुल ब्याज भुगतान कम करना पड़ता है। वहीं अगर लोन की अवधि लंबी होती है तो ईएमआई कम बनती है लेकिन कुल ब्याज भुगतान ज्यादा करना पड़ता है।
अगर आप मासिक बजट और अपनी आय को ध्यान में रखते हुए सही लोन अवधि चुनते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करके आप सबसे किफायती लोन विकल्प भी चुन सकते हैं।