Maruti E-Vitara Features: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Maruti E Vitara को Auto Expo 2025 शोकेस किया था। ऑटो एक्सपो के बाद Maruti E Vitara लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। क्योंकि यह मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। बताया जा रहा है की Maruti E Vitara फुल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
इन दिनों लॉन्च के पहले ही Maruti E Vitara में मिलने वाले फीचर्स का खुलासा हुआ है। जो ग्राहकों को आकर्षित करने वाले है। यदि आप भी Maruti E Vitara खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Maruti E Vitara में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लीजिए।
Maruti E Vitara Features
Maruti E Vitara में मिलने वाले टॉप फीचर्स के बारे में बात की जाए तो एलईडी हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, 18-इंच के व्हील, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेगे।
इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स की बात करे तो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड और 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे जरूरी और ख़ास फीचर्स होगे। Maruti E Vitara पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च होगी। जो इसके लुक पर चार चांद लगाएगा।
Maruti E Vitara Safety Features
Maruti E Vitara सेफ्टी के मामले भी तगड़ी साबित होगी। इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, लेवल-2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट एवं अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि फीचर्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki E Vitara Range
Maruti Suzuki E Vitara में मिलने वाली बैटरी के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की Maruti Suzuki E Vitara में कंपनी 61kwh पॉवर वाली बैटरी देने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
Maruti Suzuki E Vitara launch date & price
Maruti Suzuki E Vitara की लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में कंपनी ने अभी तक खुलासा नही किया है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 में 18 लाख की कीमत के साथ Maruti Suzuki E Vitara भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।