LIC Smart Pension Scheme: रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही हमारा एक मात्र सहारा होता है। वर्तमान में काफी सारे ऐसे प्लेटफोर्म है जहां निवेश करके भविष्य के लिए पेंशन की योजना बनाई जा सकती है। लेकिन इन दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम की एक पेंशन योजना खूब सुर्खियां बटोर रही है।
भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है। इन दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम ने LIC Smart Pension Plan नामकी योजना शुरू की है।
जिसमे निवेश करके भविष्य के लिए पेंशन प्लान तैयार किया जा सकता है। इस योजना के तहत सिंगल या जॉइंट पेंशन योजना का बेनेफिट्स लिया जा सकता है।
क्या है एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान (LIC Smart Pension Plan) भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू किया है। इस स्कीम में आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम जमा करवाना होगा इसके बाद इस पॉलिसी के तहत मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का ऑप्शन चुन सकते है।
पॉलिसी होल्डर्स के बाद नॉमिनी को इस स्कीम का बेनेफिट्स मिलता है। पति-पत्नी एक साथ अपना जॉइंट खाता एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान खुलवा सकते है।
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान की खासियत
यदि आप रिटायरमेंट रेगुलर इनकम चाहते है तो एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान आपके लिए बेस्ट होगा। वर्तमान में एकमुश्त राशि जमा करवाके भविष्य में पेंशन ली जा सकती है।
इस पेंशन योजना का लाभ पेंशन भोगी को जीवनभर मिलेगा इसके लिए कोई उम्र सीमा तय नही है। जो इसकी एक बड़ी खासियत मानी जा सकती है।
कितना करना होगा निवेश
यदि आप एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान में निवेश करना चाहते है तो कम से कम 1 लाख रूपये का निवेश कर सकते है। अधितकम राशि तय नही आप अपने बजट अनुसार अधिकतम राशि निवेश कर सकते है।
लेकिन आपको एकमुश्त राशि निवेश करनी होगी इसमें छोटी छोटी राशि से निवेश नही किया जा सकता है।
कैसे खरीदे एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान
यदि आप एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो LIC की वेबसाइट (Online Purchase) से ऑनलाइन मोड़े से प्लान खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा एलआईसी एजेंट, कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) या फिर POSP-Life Insurance से भी एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान (LIC Smart Pension Plan) खरीद सकते है।
कौन कर सकता है निवेश
इस प्लान में कम से कम 18 और अधिकतम 100 वर्ष तक आयु वाले लोग निवेश कर सकते है। प्लान को खरीदने के 3 महीने बाद पॉलिसी होल्डर्स को लोन की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा पॉलिसी धारक के मृत्यु के बाद उनके नॉमिनी को इस प्लान का पूरा लाभ मिलता है।