LIC Jeevan Anand Policy: भविष्य को सिक्योर करने के लिए लोग वर्तमान में पैसा बचाकर अलग-अलग जगह पर निवेश करते है। जैसे की कुछ लोग बैंक एफडी करवाते है तो कुछ लोग स्टोक मार्केट में निवेश करना पसंद करते है। मौजूदा समय में निवेश करने के ढेर सारे विकल्प है। लेकिन आज हम आपको एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के बारे में बताने वाले है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) मौजूदा समय में बेस्ट पॉलिसी मानी जाती है। अधिकतर लोग इसी पॉलिसी में निवेश करना पसंद कर रहे है।
क्या है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की पॉपुलर पॉलिसी है। इस पॉलिसी में निवेश करके अच्छा ख़ासा ब्याज सहित रिटर्न पाया जा सकता है।
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के लाभ
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के काफी सारे लाभ है। जो कुछ इस प्रकार है।
- एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक छोटा निवेश करके बड़ी पूंजी जमा कर सकते है।
- इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को बिमा सुरक्षा का भी लाभ मिलता है।
- पॉलिसी समाप्त होने के बाद भी बीमित व्यक्ति को जीवनभर बीमा कवर मिलता है।
- इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू पर लोन ले सकते है।
- प्रीमियम भुगतान पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट मिलती है।
- मृत्यु और परिपक्वता लाभ पर धारा 10(10D) के तहत कर छूट का प्रावधान है।
- यदि पॉलिसी धारक किसी कारण से पॉलिसी जारी नहीं रख पाते तो वे इसे एक निश्चित अवधि के बाद सरेंडर कर सकते हैं और सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा भी काफी सारे लाभ मिलते है।
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी पात्रता
इस योजना में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष की उम्र तक के व्यक्ति ही निवेश कर सकते है। पॉलिसी की अवधि 15 से 35 वर्ष तक की रखी गई है। इस पॉलिसी में न्यूनतम 1 लाख का निवेश करना होगा अधिकतम आप कितना भी निवेश कर सकते है।
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में ऐसे करें निवेश मिलेगे लाखो
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी आप छोटे निवेश से बड़ी राशि इकट्ठा कर सकते है। अगर आप हर महीने सिर्फ 1358 रूपये की बचत करके एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में जमा करवाते है तो आप 25 लाख रूपये की राशि इकट्ठा कर सकते है।
जिसमे आपको हर महीने 1358 रूपये प्रति दिन के हिसाब से 45 रूपये का निवेश 35 वर्ष तक करना होगा। पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर पॉलिसी धारक को 25 लाख रूपये रकम मिलेगी।