LIC Home Loan: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। LIC Housing Finance ने अपने प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब कंपनी के होम लोन की ब्याज दरें 28 अप्रैल 2025 से 8% से शुरू होंगी।
RBI की नीति के बाद लिया गया फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार दूसरी बार रेपो रेट को घटाकर 6% करने के बाद LIC Housing Finance ने यह कदम उठाया है।
ब्याज दरों में इस कटौती का लाभ नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को मिलेगा। इससे होम लोन लेना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा, खासतौर पर अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट के ग्राहकों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है।
कंपनी ने जताई बाजार में सुधार की उम्मीद
LIC Housing Finance अधिकारी ने कहा कि ब्याज दरों में यह बदलाव आरबीआई की मौद्रिक नीति और मौजूदा बाजार परिस्थिति के अनुरूप है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्याज दरों में कमी से उपभोक्ताओं की सोच में सकारात्मकता आएगी और रियल एस्टेट सेक्टर में घरों की मांग बढ़ेगी।
RLLR और MCLR ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा
अधिकारी ने जानकारी दी कि जिन ग्राहकों का लोन RLLR (Repo Linked Lending Rate) से जुड़ा है, उन्हें इस कटौती का लाभ उनकी रीसेट डेट पर स्वतः मिल जाएगा।
वहीं जिन ग्राहकों का लोन MCLR या फिक्स्ड रेट से जुड़ा है, उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रक्रिया पूरी करनी पड़ सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राहक अगर अपनी EMI की राशि पहले जैसी ही बनाए रखें, तो वे ब्याज में लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं और लोन की अवधि भी घटा सकते हैं।
नए ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
होम लोन लेने की योजना बना रहे नए ग्राहकों के लिए यह समय काफी अनुकूल है। अधिकारी ने सलाह दी कि इस मौके पर विभिन्न बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लोन ऑफर्स की तुलना कर सबसे सस्ता और उपयुक्त विकल्प चुना जा सकता है।
ऐसे समय में कम ब्याज दरों का लाभ उठाकर ग्राहक अपने सपनों का घर खरीदने की योजना को साकार कर सकते हैं।
LIC Housing Finance के इस कदम से बाजार में होम लोन की प्रतिस्पर्धा और तेज होने की संभावना है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर ऑफर्स का फायदा मिल सकता है।