Latest Axis Bank FD interest rates: देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना काफी लोगो को पसंद है। क्योंकि यह सो प्रतिशत सुरक्षित गेरेंटेड रिटर्न प्रदान करती है। लोग अपनी पसंद की बैंक में एफडी करते है हर एक बैंक के एफडी ब्याजदर अलग-अलग होता है।
लेकिन आज हम एक्सिस बैंक के नवीनतम एफडी ब्याजदर के बारे में बताने वाले है। यदि आप एक्सिस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने के बारे में सोच रहे है तो नए एफडी ब्याजदर के बारे में जान लिजीए। क्योंकि बैंक ने 27 जनवरी से नये एफडी ब्याजदर लागू किये है।
एक्सिस बैंक जनरल नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें
एक्सिस बैंक की नवीनतम एफडी ब्याजदर के बारे में बात करे तो बैंक 7 से 29 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दे रही है। जबकि 30 से 45 दिनों तक की एफडी पर यह दर 3.5% होगी। 46 से 60 दिनों तक की अवधि के लिए 4.25% ब्याज दर तय की गई है। 61 से 87 दिनों तक की एफडी पर 4.5% ब्याज मिलेगा।
अधिकतर एफडी की अवधि 88 दिन से लेकर 6 महीने के बीच होती है जिसके लिए ब्याज दर 4.75% तय की गई है। 6 महीने से लेकर 7 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर 5.75% ब्याज मिलेगा। 9 महीने से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 6% ब्याज मिलेगा।
इसके अलावा लंबे अवधि एफडी 1 साल से 15 महीने के बीच 6.7% ब्याजदर, 15 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.25%, 2 साल से 5 साल की एफडी पर 7.1% और 5 साल से 10 वर्ष की एफडी पर 7% ब्याजदरें लागु होगी।
सीनियर सिटीजन के लिए बेहतर ब्याजदरें
सीनियर सिटीजन के लिए एक्सिस बैंक ने एफडी पर ज्यादा ब्याज दरें निर्धारित की हैं। इनकी दरें सामान्य नागरिकों से कुछ ज्यादा हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें 3.5% से लेकर 7.75% तक की हैं।
सीनियर सिटीजन को 7 से 14 दिन की एफडी पर 3.5%, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.75, 88 दिन से 3 महीने की एफडी पर 5.25% और 1 साल से 1 साल 4 दिन की एफडी पर 7.2% ब्याजदर मिलेगा।
लंबी अवधि एफडी 2 साल से 30 महीने के बीच 7.6%, 30 महीने से 3 साल के बीच 7.6%, 3 साल से 5 साल के बीच 7.6% और 5 से 10 साल की एफडी पर 7.75% ब्याजदरें लागू होगी।
नवीनतम एफडी दरें जानने के लिए एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।