KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू जानिए आवेदन की पूरी डिटेल और प्रक्रिया

By
On:
Follow Us

KVS Admission 2025: अगर आप अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय (KV) में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अहम अपडेट है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 और बाल वाटिका में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभिभावक 7 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है।

KVS Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

क्रम संख्याविवरणतिथि
1ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख7 मार्च 2025 सुबह 10 बजे
2आवेदन की अंतिम तिथि21 मार्च 2025 रात 10 बजे
3कक्षा 1 और वेटिंग लिस्ट की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख25 मार्च 2025
4बाल वाटिका में चयनित छात्रों की सूची जारी होने की तारीख26 मार्च 2025
5अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी सूची जारी होगी2 अप्रैल 2025
6आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC) के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन7 अप्रैल 2025
7आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की तारीख8 अप्रैल 2025

कक्षा 1 और बाल वाटिका में एडमिशन के लिए आयु सीमा

केवीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, बाल वाटिका (प्राथमिक कक्षाएं) में एडमिशन के लिए आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है:

  • बाल वाटिका-1: 3 से 4 वर्ष
  • बाल वाटिका-2: 4 से 5 वर्ष
  • बाल वाटिका-3: 5 से 6 वर्ष

KVS Admission 2025: कैसे करें केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए KV Admission 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 4: फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

See also  CUET PG 2025 Registration: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में PG कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम डेट और अधिक जानकारी पढ़े

बाल वाटिका-2 और अन्य कक्षाओं में ऐसे होगा प्रवेश जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बाल वाटिका-2, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। हालांकि यह एडमिशन केवल उन्हीं कक्षाओं में दिया जाएगा जहां सीटें रिक्त होंगी।

बाल वाटिका-2, कक्षा-2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन की महत्वपूर्ण तिथियां

विवरणतिथि
एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि2 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2025
चयनित छात्रों की पहली सूची जारी होने की तिथि17 अप्रैल 2025
सभी कक्षाओं (कक्षा 11 को छोड़कर) में प्रवेश की अंतिम तिथि30 जून 2025

एडमिशन प्रक्रिया में किन्हें प्राथमिकता मिलेगी

अगर 30 जून तक सीटें खाली रह जाती हैं तो 40 सीटों की अधिकतम सीमा तक उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विशेष श्रेणी (SC/ST/OBC) के अंतर्गत आते हैं या किसी विशेषाधिकार के तहत आते हैं।

 KVS Admission 2025: अभिभावकों के लिए जरूरी बातें

  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी इसलिए समय पर आवेदन करें।
  • आयु प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि आवेदन करते समय कोई दिक्कत न हो।
  • अगर पहली सूची में नाम नहीं आता है तो दूसरी और तीसरी सूची का इंतजार करें।
  • सीटें खाली रहने की स्थिति में शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत विशेष श्रेणी के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आप अधिक जानकारी के लीए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन और पूरा शिड्यूल आदि पढ़ सकते है।

See also  CUET PG 2025 Registration: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में PG कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम डेट और अधिक जानकारी पढ़े

KVS Admission 2025 Link

आधिकारिक वेबसाइट

सभी पीडीएफ के डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगे

Kendriya Vidyalaya Sangathan – Admission Schedule 2025-2026

Kendriya Vidyalaya Sangathan – Admission Guidelines 2025-2026

Kendriya Vidyalaya Sangathan – Admission Notice 2025-2026

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment