CUET PG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2025 में पीजी कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी 2025 तक NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 157 पीजी कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। इन कोर्सों के लिए प्रवेश दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सहित कई केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में होगा।
यह परीक्षा हर साल एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
सीयूईटी पीजी 2025 एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1400 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये और अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 1100 रुपये और अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये का शुल्क देना होगा।
सीयूईटी पीजी 2025 ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: CUET PG के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (exams.nta.ac.in/CUET-PG/) पर जाना है।
स्टेप 2: वेबसाइट में होम पेज पर “CUET (PG) – 2025 Portal” वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब अपनी पूरी सही सही जानकारी भर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे।
स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें।
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा तिथि
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के 312 शहरों और विदेश के 27 शहरों में भी आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का समय 90 मिनट होगा और यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
CUET PG 2025 Registration Link